लैलूंगा : कनेक्शन वायर की जांचः ट्यूबलर पोल लाइट घोटाले की दोबारा जांच, मिली खामियां…
रायगढ़। जिले में मंत्रालय से गठित जांच टीम नगर पंचायत लैलूंगा में ट्यूबलर पोल लाइट घोटाले की फिर से जांच करने पहुंची थी। टीम ने पहले हुई जांच से मिलान में पाया कि पुष्प वाटिका व इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में लगे ट्यूबलर पोल लाइट में सुधार कार्य किया गया है।
वार्ड नंबर 14 में लगे एक मात्र ट्यूबलर पोल लाइट की भी जांच की। इसमें गड़बड़ी मिली है। पोल में कनेक्शन केबल भी माप पुस्तिका के आधार पर नहीं मिलने की बात सामने आई है। एमबी स्विच, कनेक्शन वायर की जांच की गई है।
नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों ने जांच बैठाई है। मंत्रालय के डायरेक्टर लेबल की गठित जांच टीम ने बुधवार को फिर से जांच की। जांच में राजधानी से पहुंचे अफसर भी शामिल रहे।
जांच टीम में कार्यपालन अभियंता एनएन उपाध्याय के साथ सहायक अभियंता व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शामिल थे। इसमें एक-एक पोल को अफसरों ने जाकर देखा। इसकी वीडियो और फोटोग्राफी भी कराई। हालांकि अफसरों ने भी जांच में गडबडी की मानी है।