रायगढ़

लैलूंगा : उपमुख्यमंत्री जी आपके विभाग का एक और कारनामा…नगर पंचायत में फर्जी हितग्राही ने चार साल बाद  जमा करायी राशि…

◆ संविदाकर्मी से बने प्रभारी सीएमओ सी पी श्रीवास्तव के कार्यकाल की जाँच से होगा बड़ा खुलासा…

लैलूंगा । नगर पंचायत लैलूंगा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में जमकर धांधली सामने आ रही है। संविदाकर्मि से प्रभारी सीएमओ बने सी पी श्रीवास्तव ने धांधली व भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला। परत दर परत कारनामे की कलाइयां खुलती जा रही हैं। सूचना के अधिकार में मिली जानकारी के अनुसार आवास की राशि हितग्राही के खाते में न डालकर दूसरे के खाते में डाली गयी। मामला प्रकाश में आते ही आनन फानन में दिनांक 07.08.2024 को नगर पंचायत लैलूंगा के निकाय खाता क्रमांक 11275701342 में राशि 195899 जमा करा दी गयी।राशि जमा करने से पूर्व वर्तमान लेखापाल या मुख्यनगरपालिका अधिकारी को जानकारी तक नही दिया गया।

पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत किफायती आवास के लिए एवं सभी के लिए आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।जिसमे मिशन के तहत लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित बेटे और/या अविवाहित बेटियाँ शामिल हैं। लाभार्थी परिवार के पास भारत के किसी भी हिस्से में अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर (सभी मौसम में रहने लायक आवास इकाई) नहीं होना चाहिए। एक वयस्क कमाने वाले सदस्य (वैवाहिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना) को एक अलग परिवार माना जाता है बशर्ते कि उसके पास भारत के किसी भी भाग में अपने नाम से कोई पक्का मकान (सभी मौसमों में रहने योग्य आवास) नहीं है। विवाहित जोड़े के मामले में, पति-पत्नी में से कोई एक या दोनों संयुक्त स्वामित्व में एक ही घर के लिए पात्र होंगे, बशर्ते कि योजना के तहत परिवार की आय पात्रता हो। पात्र लाभार्थी मिशन के चार में से केवल एक ही कार्यक्षेत्र का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा, ऐसे व्यक्ति जिनके पास पक्का मकान है और निर्मित क्षेत्रफल 21 वर्ग मीटर से कम है, उन्हें मौजूदा आवासीय इकाइयों को 30 वर्ग मीटर तक बढ़ाने के लिए शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अगर भूमि/स्थान की उपलब्धता की कमी या किसी अन्य कारण से वृद्धि संभव नहीं है, तो वह पीएमएवाई (यू) के तहत कहीं और घर ले सकता है।

नगर पंचायत लैलूंगा में प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी रहे सी पी श्रीवास्तव के काले कारनामे एक-एक कर सामने आ रहे हैं। चर्चित ट्यूबर पोल लाइट घोटाला की जांच रिपोर्ट पर शासन से कार्यवाही लंबित है, अब प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।नियम के विपरीत पति सुखदेव शाह एवं पत्नी मीना शाह दोनों के नाम से आवास स्वीकृत हुआ। मीना शाह का मकान बना और राशि मिल गयी। सुखदेव शाह का आवास बनाया ही नही गया। ग्राउंड रिपोर्ट में हमारे संवाददाता ने पाया कि हितग्राही सुखदेव शाह की चार किश्त की राशि सुखदेव सिदार के खाते में अंतरित की गयी और आहरण भी कर लिया गया।

दरअसल सुखदेव शाह दंपति के नाम से स्वीकृति देकर एक आवास की राशि का गबन का प्लान बनाया गया था। जिसके लिए बाकायदा मिलता जुलता नाम का हितग्राही खोजा गया। पूर्व पंचायत कर्मी सुखदेव सिदार के खाते में सुखदेव शाह की राशि डाली गयी। मामला उजागर होने एवं फंसने के डर से राशि निकाय खाते में चार साल बाद वापस कर दी गयी है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव नगरीय निकाय मंत्री भी है। इनके विभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों की दुकानदारी बेखौफ तरीके से चल रही है । सुशासन की सांय सरकार में सीपी श्रीवास्तव जैसे भ्रष्ट अफसरों पर इतनी मेहरबानी भी समझ से परे है। आखिर प्रदेश में भाजपा की सत्ता आने के बाद आम जनमानस को भ्रष्ट अफसरों के ऊपर कार्रवाही की उम्मीदे थी पर लगता है इस सरकार में भी वो ही सब होगा जो पूर्ववर्ती सरकार में होता रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!