महासमुंद

महासमुंद : कांस्टेबल की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या की आशंका ; जांच में जुटी पुलिस…

महासमुंद। जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। तुमगांव थाने में पदस्थ कांस्टेबल रोहित चंद्राकर का शव खरोरा मोड़ पर संदिग्ध हालत में मिला है। उनके चेहरे पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल रोहित चंद्राकर रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। लेकिन, सुबह करीब 6 से 7 बजे उनका शव अचेत अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

कांस्टेबल के चेहरे पर मिले चोट के निशान इस मामले को संदिग्ध बना रहे हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए प्रयासरत है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस की तफ्तीश जारी है। मामले के और खुलासे की प्रतीक्षा है, जिससे पता चल सके कि यह दुर्घटना है या फिर एक सुनियोजित हत्या।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!