दुर्ग

दुर्ग : भूपेश की गाड़ी बजरंग दल ने रोकी, सुरक्षाकर्मियों से हुई धक्का-मुक्कीः छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बोले- सरकार डरी हुई…

दुर्ग। जिले के भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में चूक हुई है। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के नेताओं ने उनका रास्ता रोका। गाली-गलौज की, बदतमीजी की, सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की की गई। इस मामले में रात 8 बजे पुलिस ने अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है।

दरअसल, विधायक देवेंद्र यादव और सतनामी समाज के युवाओं को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने दुर्ग में एक दिन का धरना प्रदर्शन आयोजित किया था। भूपेश बघेल भी इसी में शामिल होने जा रहे थे, तभी लोगों ने घेरा और जय श्रीराम और भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाए।

भूपेश बघेल ने कहा, ‘सिरसा गेट पर कुछ लोग अचानक से आए और मेरा रास्ता रोका। मेरे सुरक्षा में जो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, उनसे भी धक्कामुक्की की गई। 2 बार मुझे गाड़ी से उतरना पड़ा। काफिले के पीछे वाली गाड़ी को तो रोक ही लिए। सरकार ने जो सुरक्षा दी, उसमें सेंध हुई है। खुद को ये बजरंग दल के नेता बता रहे थे।’ आगे बघेल ने कहा, ‘शायद भिलाई तीन में कुछ घटना घटी थी। उसे बजरंग दल के नेता आतंकी हमला बता रहे थे। आतंकी हमला हुआ है, तो मुझे क्यों बोल रहे हैं, सरकार को और प्रशासन को बोलिए। मुझे टारगेट कर रोक रहे थे, ताकि मैं प्रदर्शन में शामिल न हो पाउं। सरकार इतनी डरी हुई है कि अपने कार्यकर्ता से टारगेट करा रही है।’

भूपेश बघेल ने कहा कि अगर वहां चक्काजाम की सूचना थी, तो प्रशासन पहले ही उन्हें इस बारे में बता देता। सुरक्षाकर्मी दूसरे रास्ते से उन्हें लेकर आते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जैसे ही मेरी गाड़ी का सायरन बजा, वह अचानक सामने आ गए और गाड़ी रोकी। ये लोग कुछ भी कर लेंगे, लेकिन प्रशासन मौन है।

वहीं पूर्व CM के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि, सिरसा गेट में प्रदर्शनकारियों ने काफिले को रुकवाया। जब वह गाड़ी से उतरकर प्रदर्शनकारियों से बात करने उनके पास पहुंचे। इस दौरान अभद्र नारे लगाए जाने लगे। उन्हें रोका तो धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूर्व सीएम को सुरक्षित तरीके से उनकी गाड़ी में बैठाया और वहां से दुर्ग के लिए रवाना हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि अभी अज्ञात आरोपियों के नाम पर अपराध दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस घटना स्थल के CCTV फुटेज और वहां बने वीडियो की जांच करेगी। फुटेज में जो भी सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए दिखेगा उसके खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आखिर क्या था पूरा मामला :शुक्रवार 23 अगस्त की रात साढ़े 11 बजे भिलाई-3 में राम मंदिर के पास सामान्य दुर्घटना के चलते एक ट्रक खड़ा था। वहां जाम की स्थिति बन रही थी। इसलिए एकता नगर निवासी पुष्पराज सिंह राजपूत ट्रक ड्राइवर से बात कर रहा था, तभी वहां शकील नाम का युवक नशे की हालत में आया और पुष्पराज से विवाद करने लगा। दोनों ने फोन करके अपने-अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि शकील के साथी आरिफ, अशरफ वहां पहुंचे। और पुष्पराज को पीट दिया। मारपीट के बाद बजरंग दल ने आधी रात को भिलाई-3 थाना घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख भिलाई-3 थाना परिसर को छावनी में बदल दिया गया। कई थानों की पुलिस को देर रात वहां बुलाया गया था। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज बजरंगियों ने शनिवार दोपहर सिरसा गेट पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया था।

Back to top button
error: Content is protected !!