जिला बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर की गई कार्यवाही
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। गांजा परिवहन हेतु दीगर राज्य की वाहन कार कमांक जीजे 03 एबी 4004 का कर रहे थे इस्तेमाल। पुरूर पुलिस द्वारा घरा गया ओड़ीसा का गांजा तस्कर। मलकानगिरी उड़ीसा, से जगदलपुर बस्तर, के रास्ते गांजा ले जाकर रायपुर में खपाने की थी साजिश। पुरूर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग का कार कमांक जीजे 03 एबी 4004 कीमती 1,00,000 रुपए एवं मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 21 किलोग्राम कीमती 2,10,000 रुपए एवं आरोपी के कब्जे से एक काले रंग के पर्स में नगदी रकम 600 रुपए एवं आधार कार्ड व ड्राइविंग लायसेंस। वाहन सहित कुल जुमला कीमती 3,10,600 रूपये को किया गया जप्त। गिरफ्तार आरोपी का नाम सहदेब कर पिता नंदागोपाल कर उम्र 28 साल निवासी जयनगर एम वी 42 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (उड़ीसा) है।
अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी अधिकारी रूपेश्वर राम भगत के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को अवैध अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने सफलता हासिल की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था। कि दिनांक 22 अगस्त 2024 को मुखबीर मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सिल्वर रंग की वाहन कार कमांक जीजे 03 एबी 4004 जिसमें एक व्यक्ति सवार हैं जो अपनी वाहन अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखा हुआ हैं जिसे मलकानगिरी (उड़ीसा), कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहें हैं कि सुचना पर सहायक उप निरीक्षक रूपेश्वर राम भगत के हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एनएच 30 मार्ग पर पहुंचकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक सिल्वर रंग की वाहन कार कमांक जीजे 03 एबी 4004 आया जो पुलिस एवं पुलिस के वाहन को देखकर अपने वाहन को तेजगति से धमतरी की ओर भगाने लगा। जिसका पीछा करते हुए आये तो उक्त वाहन एक सिलवर रंग की कार कमांक जीजे 03 एबी 4004 ग्राम चिटौद हाईवे ढाबा के पीछे नर्सरी के पास मिट्टी की मेड के उपर चढकर नर्सरी में लगे पेड में टकराकर क्षतिग्रस्त हालत में पढ़ा मिला।
जिसके बाद कार चला रहा व्यक्ति एक्सीडेन्ट होने व चोंट आने से कार से उतरकर भाग नही पाया। जिसे कार से नीचे उतार कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सहदेब कर पिता नंदागोपाल कर उम्र 28 साल निवासी जयनगर एमवी 42 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (उडीसा) का रहने वाला बताया।
उक्त वाहन कार की तलाशी लेने पर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की मे 06 पैकेट, ड्रायवर सीट के नीचे 02 पैकटे एवं ड्रायवर के बाजू सीट के नीचे 02 पैकेट एवं बोनट के बाजू में 02 पैकेट, खाखी रंग के टेप से लिप्टा हुआ कुल 12 पैकेट छोटे बडे आकार में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 21 किग्रा किमती 2,10,000 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किमती 1,00,000vरुपए व आरापीं के कब्जे से 600 रुपए नगद व आधार कार्ड ड्रायवींग लायसेंस वाहन सहित कुल जुमला 3,10,600 रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 105/24 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी सहदेब कर पिता नंदागोपाल कर उम्र 28 साल निवासी जयनगर एम वी 42 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (उडीसा) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक जितेन्द्र सिन्हा, आरक्षक उमाशंकर जारके, आरक्षक धर्मेन्द्र टाण्डेकर, आरक्षक पुष्कर तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।