लैलूंगा : राशन दुकानदार बने रोजगार सहायक की भ्रष्टाचार के कारण भूखे पेट सोने को मजबूर ग्रामीण …
लैलूंगा। सरकार के लाख कोशिश के बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग पा रहा है, गरीबों को मिलने वाली राशन घोटाला की खबर आये दिन अखबारों के सुर्खियां बटोर रही है। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकास खण्ड में भी राशन घोटला खुलकर सामने आ रही है, और इन घोटालेबाज राशन दुकानदारों पर कार्यवाही स्थानीय प्रशासन नहीं करते हैं। गरीबों के पेट का निवाला छीनने वालों की शिकायत करने पर भी स्थानीय प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिसका नतीजा है कि इनके हौसले बुलंद हो गया है।
आज हम बात करने जा रहे हैं लैलूंगा विकासखण्ड के मुकडेगा पंचायत के राशन दुकान की, इस पंचायत का राशन दुकान संचालन रोजगार सहायक रंजीत करते हंै, इस राशन दुकानदार से ग्रामीण परेशान है। कई-कई माह का राशन गरीबों को नहीं बांटा गया है जिसके कारण कई गरीब परिवार भूखे पेट सोने को मजबूर हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान संचालन करने वाला रोजगार सहायक हितग्राहियों से पॉस मशीन में अंगूठा लगवा लेते हैं हर माह, लेकिन राशन नहीं देते हैं। माह के लास्ट में एक दो दिन राशन वितरण करते हैं और कुछ ही कार्डधारियों को राशन देते हैं, और ग्रामीणों को बोल दिया जाता है कि इस माह का राशन खत्म हो गया अगले माह मिलेगा, लेकिन ग्रामीणों के लिए अगला माह कभी भी नहीं आता है फिर शुरू हो जाता है वही पूराना खेल पॉस मशीन में अंगूठा लगवाने का।
ग्रामीणों के बीच चर्चाये आम है कि इसकी जानकारी कई बार लैलूंगा के अधिकारियों से किया गया है लेकिन कभी भी इस राशन घोटाला करने वाला रोजगार सहायक पर कोई कार्यवाही तो दूर जांच तक नहीं करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गरीबों को मिलने वाली राशन पर गिध नजर रखने वाला रोजगार सहायक के खिलाफ अब लैलूंगा नहीं उच्च अधिकार एवं मुख्यमंत्री से करेंगे, क्योंकि लैलूंगा के अधिकारी-कर्मचारी इस घोटालेबाज राशन दुकानदार के साथ क्या सेटिंग है किसी को नहीं मालूम, ये लोग इस रोजगार सहायक की घोटाला की जांच नहीं करेंगे?…
अब देखना होगा कि समाचार प्रकाशन के बाद गरीबों के पेट में लात मारने वाले राशन विक्रेता रोजगार सहायक पर क्या कार्यवाही होता है?…