ग्राम कोरगुड़ा की प्राथमिक शाला भवन की छत का प्लास्टर गिरा
चार बच्चों को सिर में आयी गंभीर चोंट, जिला अस्पताल में इलाज जारी
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जर्जर सरकारी स्कूल अब हादसों के केंद्र बनते जा रहे है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिला का है, यहां के ग्राम कोरगुड़ा में प्राथमिक शाला स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही स्कूल की छत का प्लास्टर का बड़ा हिस्सा छात्रों के उपर आ गिरा। जिले के डौंडीलोहारा तहसील के ग्राम कोरगुड़ा की प्राथमिक शाला भवन की छत का प्लस्टर गिरने से स्कूल में पढ़ रहे बच्चे घायल हो गए है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि स्कूल में चार छात्रों को हादसे में गंभीर चोट आयीं हैं। जिस कमरे में प्लस्टर गिरा वहां कक्षा पांचवी के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।
बता दें कि अचानक छत प्लास्टर छोटे बच्चो पर गिरने से खून से लथपथ बच्चो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। छोटे बच्चो को सिर में गंभीर चोंट लगने की वजह से टांके भी लगाए गए है। वहीं इस घटना की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षक और अभिभावक जर्जर स्कूलों में बच्चों के साथ हुए इस हादसे के बाद काफी दहशत में है।
बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज भी स्कूल में अध्यापन का कार्य चल रहा था। इसी दौरान कक्षा के क्लास रूम की छता का प्लास्टर एकाएक भरभरा का बच्चों के उपर गिर गया। बताया जा रहा है कि लगातार पानी गिरने से स्कूल भवन के छत से पानी टपक रहा था। स्कूल प्रबंधन कुछ समझ पाता, इसी बीच ये हादसा हो गया। डाॅक्टर ने घायल बच्चों को खतरे से बाहर होने की जानकारी दी है। उधर इस घटना के बाद स्कूल में एक बार फिर दहशत का माहौल है। शिक्षक और छात्रों का कहना है कि स्कूल भवन काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। नए भवन की मांग की गई। लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक उनकी बात नहीं सुनी है। बताया जाता है कि जिस भी ठेकेदार ने स्कूल में निर्माण कार्य किया है उनके द्वारा सही गुणवत्ता वाला कार्य नही किया गया था इसलिए पांचवी कक्षा में अध्यनरत बच्चो के सिर पर स्कूल की छत का प्लस्टर गिर गया होगा। ग्रामीणों ने स्कूल में निर्माण कार्य करवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।