बालोद

भारत बंद के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज, डौंडी तहसील में भी पसरेगा सन्नाटा…

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रिमिलेयर के संबंध में दिये गये फैसले के विरोध में न्याय पालिका में क्लोजियम सिस्टम समाप्त कर देश के सभी वर्गों को न्याय पालिका में भर्ती किये जाने, पिछड़ा वर्गों का जाति जनगणना किये जाने, धार्मिक अल्पसंख्यक लोगों को सुरक्षा प्रदान किये जाने एवं छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार घटना में बंद निर्दोष लोगों को निःशर्त रिहाई किये जाने के मांगों को लेकर मथई चौक, डौंडी में 21 अगस्त 2024 को 08 बजे से शाम 05 बजे तक सम्पूर्ण भारत बंद का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ के अपने-अपने सभी जिलों के जिला मुख्यालय में उपस्थित होकर पूर्णतः बंद करने का आव्हान किया गया है।

जिले के डौंडी तहसील में दिनांक 21 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जन जाति (एसटी) के आरक्षण के संबंध में दिए गए फैसले के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने बंद का आह्वान किया है। इसके लिए समाज के लोग तैयारी में जुट गए हैं। समाज के लोगों ने बताया कि सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक संपूर्ण भारत बंद का समर्थन करते हुए जिले के सभी ब्लॉक में पूर्णतः बंद करने का आह्वान किया गया है।

सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन हिडको ने बताया कि इस बंद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की गई है। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद करने के लिए एसडीएम डौंडी को ज्ञापन सौपा गया है।

वही अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष खोरबाहरा राम गौर ने बताया कि 21 अगस्त को आवश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त व्यवसायिक संस्थाएं एवं शैक्षणिक संस्थाएं हाट बाजार बंद रहेंगे साथ ही परिवहन सेवाएं भी बद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस भारत बंद में सभी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एकदिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सभी संगठनों एवं बुद्धिजीवी वर्गों से निवेदन किया गया कि 21 अगस्त के इस महा आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस बंद को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!