बिलासपुर

बिलासपुर : रिटायर्ड शिक्षक से इंश्योरेंस के नाम पर 80 लाख की ठगी…

बिलासपुर। इंश्योरेंस में ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक से 80 लाख रुपए ठग लिए थे। शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। टेक्नीकल इनपुट से साइबर टीम को आरोपियों का लोकेशन बिहार जामताड़ा के पड़ोसी गांव में मिला। इस पर टीम वहां जा धमकी। तीन दिन रैकी करने के बाद दोनों ठगों को पकड़ लिया।

आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड और बैंक पासबुक मिले हैं। हालांकि, ठगी की रकम नहीं मिली। आरोपी गणेश उर्फ मोचा मंडल (27) और चिंटू यादव (26) जमुई बिहार के रहने वाले हैं। दोनों ने मंगला निवासी रिटायर्ड शिक्षक विरेंद्र देवांगन को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में ज्यादा ब्याज दिलाने का झांसा दिया। अलग-अलग नामों से कॉल करके 2 मई से लेकर 13 जून के बीच शिक्षक से 80 लाख रुपए फर्जी खाते में जमा करवा लिया। इसके बाद एटीएम कार्ड के जरिए रकम निकाल ली।

पुलिस ने छानबीन करते हुए इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को आईडेंटिफाई कर टेक्नीकल इनपुट जुटाए, तो आरोपियों का लोकेशन बिहार के जिला जमुई में ग्राम अभयपुर में मिला। एसआई अभय वारे के नेतृत्व में टीम को बिहार भेजा गया। टीम ने तीन दिनों तक आरोपियों की रैकी की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर बिलासपुर ले आई।

Back to top button
error: Content is protected !!