रायगढ़

रायगढ़ : कांग्रेस के प्रदर्शन की घोषणा और कुम्भकरणीय निद्रा से निगम प्रशासन का जागना ; अद्भुत संयोग…

◆ इंजीनियर, सफाई दरोगा सहित टीम ने शुरू किया सड़कों से मवेशी पकड़ने का अभियान…

रायगढ़। शहर में मवेशी सड़कों पर स्वच्छन्द घूमते आसानी से मिल जाएंगे l मवेशीयो के सड़क पर रहने की वजह से दुर्घटनाये हो रही है l इस मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन की घोषणा के बाद नगर निगम जागा है और सड़कों पर घूम रहे मवेशीयों को पकड़ने अभियान छेड़ा हैl

सड़कों पर घूमने एवं बैठकर यातायात बाधित करने वाले आवारा मवेशियों को निगम की टीम द्वारा पकड़ कर गौठान में रखा जा रहा है। काऊ कैचर लेकर इंजीनियर, सफाई दरोगा सहित निगम टीम द्वारा मुख्य मार्गों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें काशीराम चौक से छातामुड़ा चौक होते हुए मिनिमाता चौक एवं छातामुड़ा चौक से अमलीभौना होते हुए कोतरा रोड थाना चौक, ढिमरापुर चौक, सतीगुड़ी चौक, कोतरा रोड होते हुए थाना चौक तक लगातार टीम द्वारा भ्रमण किया जा रहा।

भ्रमण के दौरान सड़कों पर बैठकर यातायात बाधित करने वाले मवेशियों को पकड़कर संबलपुरी शहरी गौठान ले जाया जा रहा है। टीम में मवेशी पकड़ने के लिए 6-6 लेबर रखा गया है। निगम प्रशासन द्वारा मवेशी मालिकों पर जुर्माना भी किया जा रहा है। निगम द्वारा जारी किया गया फोन नंबर 07762222911, मोबाइल नंबर 9424291425 पर एवं निदान 1100 के माध्यम से मिली शिकायत पर भी तत्काल कार्रवाई कर आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!