रायगढ़

रायगढ़ : वन्यप्राणियों के शिकार के लिये बिछाये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत…

रायगढ़। जिले के जंगल में वन्यप्राणियों के शिकार के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित बलभद्रपुर गांव के जंगल में एक अधेड ग्रामीण सुग्रीव धनवार 60 साल निवासी नटवरपुर की वन्यप्राणियों के अवैध शिकार के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शराब पीने गया था मृतक : बताया जा रहा है कि मृतक सुग्रीव धनवार अपने भाई के साथ 07 अगस्त की शाम पड़ोस के गांव भलभद्रपुर शराब पीने गया था वहां से लौटते समय रात में वह वन्यप्राणियों के शिकार के लिये बिछाए गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद उसका भाई घर जाकर परिजनों को घटना से अवगत कराया और फिर सुबह परिजनों के साथ घटना स्थल पहुंचे तब मौके पर उसका शव गायब था, काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका शव नही मिला था।

झाड़ियों में छिपाया था शव : करंट की चपेट में आने से सुग्रीव की मौत हो जाने के बावजूद मृतक का शव घटना स्थल से गायब था इस लिहाज से चक्रधर नगर पुलिस तीन दिनों तक मृतक की पतासाजी में जुटी हुई थी इसी दौरान आज गांव में पूछताछ में पता चला कि गांव के कुछ युवकों के द्वारा अवैध तरीके से वन्यप्राणियों को शिकार किया जाता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने मृतक के शव को जंगल के भीतर झाड़ियों में छुपाने की बात कहते हुए पुलिस को शव तक लेकर पहुंचे।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना : बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से लगे हुई कई गांवों में कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवैध तरीके से वन्यप्राणियों का शिकार किया जाता रहा है। करंट की चपेट आकर इंसान की मौत होनें के बाद ही इस घटना का पता चल पाता है। इससे पहले भी अवैध रूप से लगाये गए करंट से बंगुरसिया, बाध पाली, रेगड़ा, तराइ माल क्षेत्र में भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!