सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ : सहायक शिक्षक छत्तर सिंह ने बनाया शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा …जाने क्या कहते है छत्तर सिंह, देखें वीडियो…

सारंगढ़। जिले मे शिक्षा के स्तर की हालत बद से बदतर होती जा रही है, बरमकेला के बोकरामुड़ा स्कूल मे शराबी गुरूजी जो सहायक शिक्षक पद मे पदस्त है सरकारी स्कूल में लगभग रोजाना शराब के नशे में स्कूल आता है. जब ग्रामीणों द्वारा उन्हें शराब पीने से मना किया जाता है तो वह रौब दिखाते हुए कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरी ऊपर तक पहचान है। लोगों की माने तो स्कूल का चपरासी और गाँव के गुंडे शराबी साथी इस शिक्षक के पैग और चखना के हमजोली हैँ, जिनके दम पर ये शिक्षक किसी से नही डरता। रसोइया प्रधान पाठक और ग्रामीण द्वारा इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों तक को करने पर इसका बाल भी बांका नही होता।

कई बार ग्रामीणों ने भी शिक्षक छत्तर सिंह सिदार को समझाइश देने की कोशिश की कि शराब के नशे में स्कूल जाकर बच्चों को न पढ़ाएं बच्चे डर जाते हैँ, इसका बच्चों पर गलत असर पड़ेगा. पर शिक्षक को तो बच्चों के भविष्य से कोई लेना देना ही नहीं है. ऐसे शिक्षकों की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार मय होने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन इससे छत्तरसिंह जैसे को कोई भी फर्क नहीं पड़ता। ऐसे शिक्षक जिस भी स्कूल मे जाएंगे वहाँ बच्चों का भविष्य चौपट होना है।

मै पदाधिकारी हूं, जो लिखना छापना है करो : छत्तर सिंह नशे की हालत मे भी खुद को पदाधिकारी हूं बोलता है और डंके की छोट मे कहता है कि कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, मेरी सेटिंग बड़े कार्यालय में है. क्या होगा पैसे देकर ट्रांसफर करा लूंगा.” अब सवाल ये उठता है कि ऐसे शराबी शिक्षकों पर किसका हाथ है, जो इतनी हिम्मत से ऐसे कृत को अंजाम दे रहे हैं और शिक्षा के मंदिर को अपवित्र करने से बाज नहीं आ रहे. जब मीडिया ने उनसे स्कूल के प्रधान वाठक के बारे मे पूछा तो ये पियक्कड़ साहब उनका भी नाम नही बता पाये, जरा सोचिये ऐसे शिक्षक जे भरोसे प्रशासन बच्चों के भविष्य गढ़ने की उम्मीद लगाये बैठी है।

क्या कहते हैँ सरपंच प्रतिनिधि दशरथ साहू  : मुझे ग्रामीणों और पंचो ने फोन के द्वारा सूचना दी कि स्कूल मे सहायक शिक्षक छत्तर सिंह शराब पीकर पड़े हैँ। मै यहाँ आकर देखा तो सहायक शिक्षक शराब के नशे मे मदहोश थे, बच्चे डर से घर जा चुके थे।

क्या कहते है सी.एस.सी. साहू : ग्राम बोंदा के सीएससी मनोज कुमार साहू और व्याख्याता शिक्षक पटेल ने मीडिया को बताया कि उन्हे पालकों के द्वारा सहायक शिक्षक छत्तर सिंह सिदार द्वारा शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत मिली थी, जिसकी सूचना हमने तत्काल विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दी। स्कूल मे हमने देखा कि शिक्षक शराब के नशे मे चूर थे ठीक से बैठ और बोल नही पा रहे है, बच्चे डरे हुए हैँ।

मीडिया द्वारा क्या ये छत्तर सिंह द्वारा शराबखोरी की पहली घटना है पूछने पर श्री साहू ने बताया कि इससे पहले भी इनके कृत्य की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई थी जिससे शायद उनका वेतन वृद्धि रोका गया था। अब इस पर सवाल उठना लाज़मी है कि ऐसे शराबी शिक्षक की जानकारी मिलने पर भी उच्च अधिकारी सिर्फ वेतन या वेतन वृद्धि रोककर इस शराबी शिक्षक को उल्टा बढ़ावा दे रहे हैँ और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का खुलेआम लाइसेंस दे रहे हैँ, जबकि देश के अन्य जगहों पर ऐसे शिक्षकों पर कठोरतम कार्रवाई होती है लेकिन ये सारंगढ़ है शायद यहाँ शिक्षा विभाग राजनितिक दबाव या चढ़ोत्तरी के बोझ तले कठोर कार्रवाई करने से कतराते हैँ।
लेकिन इस बार इस शराबी शिक्षक की करतूत मीडिया के कैमरे मे कैद है देखना लाज़मी होगा इस शराबी शिक्षक पर जिम्मेदार अधिकारी कब तक और क्या कार्यवाही करते हैँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!