जशपुर

पत्थलगांव : सड़क में गड्ढा या गड्ढो में सड़क : मुख्यमंत्री के गृह जिले में सड़कों का बुरा हाल, बड़ी दुर्घटनाओं को दे रही न्योता…

पत्थलगांव । भारत के कई राज्यों की सड़कों को जोड़ने वाला चौंक इन दिनों पत्थलगांव का हृदय स्थल इंदिरा गांधी चौक समीप में गड्ढों के अंबार लगे हुए हैं सड़क पर बने इन गड्ढों को गड्ढा नहीं आप तालाबनुमा गड्ढा भी कह सकते है। हर बारिश के मौसम में यहां के सड़कों का हाल बहुत ही बुरा हो जाता है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं रायगढ़ रोड,अंबिकापुर रोड़ एवं जशपुर मार्ग पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए गुजर रही भारी भरकम ट्रकों एवं दोपहिया वाहनों को पता ही नही चल रहा की उक्त स्थल पर सड़कों में गड्ढा है या फिर गड्ढों में सड़क है।

कई मर्तबा सड़क के निर्माण के पश्चात भी यहां बारिश के दिनों चौक समेत कई जगहों पर गड्ढें हो रहे है। पूर्व दिनों मात्र कुछ ही गड्ढों को बड़ी बड़ी गिट्टियों से पाटकर कई गड्ढों को यूंही छोड़ दिया गया जिसके बाद अब हाल पूर्व की भांति और अधिक भयावह हो चुका है। लोगों का कहना है कि उक्त स्थल से आने जाने वाली ट्रकों के बगल से जब दोपहिया वाहन चालक गुजर रहे है तो वे इन गड्ढों में गिरकर कहीं काल के गाल में ना समा जाए एवम एक बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। कई बार सड़क बनने के बाद भी बस स्टैंड इंदिरा गांधी चौक समीप की सड़के पूरी तरह पहले ही बारिश में जर्जर हो जाती है इसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ता है और कई बार इन गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो जाते हैं।

वही यहां से गुजरने वाली चारपहिया वाहनों एवं दोपहिया वाहनों के पुर्जे ढीले होने से उन्हें आर्थिक क्षति भी पहुंच रही है। इस जगह से गुजरने वाले स्कूली बच्चों की भी ड्रेस खराब हो रही है। रोड में बने बड़े बड़े गड्ढों में जल जमाव होने पर यहां से स्कूली बच्चों की ड्रेस तो खराब हो ही रही साथ साथ वहीं कब कोई अनहोनी हो जाए कोई अता पता नहीं? अब देखना होगा की खबर लिखे जाने के बाद प्रशासन समस्या पर किस प्रकार संज्ञान लेते हुए समाधान करती है। या फिर यूं ही पत्थलगांव की जनता इन खतरनाक गड्ढों से होकर गुजरने को मजबूर होती रहेगी। लोगों का यह भी कहना है कि बारिश के दिनों में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं मगर सिर्फ कुछ ही गड्ढों में मलबे डालकर छोड़ दिया जाता है जो की पानी में बह जा रहे हैं इस समस्या का समाधान के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!