बालोद

पत्रकार पर हमला करने वालो की जल्द गिरफ्तारी हो – आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के गुरुर में पत्रकार पर हमला हुआ है। जिनके साथ मारपीट भी की गई। एक आदिवासी पत्रकार के साथ हुई ऐसी मारपीट की घटना घोर निंदनीय है, पत्रकार हो या एक आम आदमी किसी के साथ भी ऐसी घटना होना घोर निंदनीय है। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। पत्रकार विनोद नेताम को अगवा कर मारपीट किए जाने की कड़ी शब्दो में निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने थाना पहुंच कर विनोद नेताम पर हुए हमले की जानकारी ली। वहीं जिले में गुंडाराज चलाने वाले पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा एवं उनके गुर्गों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों से बातचीत की।

साथ ही पत्रकार भाई को न्याय मिले इसकी मांग करती है,मामले से जुड़े सभी अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग की है। ऐसा न होने पर पत्रकारों के आंदोलन को समर्थन देने आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर उनके साथ खड़ी है।

वर्तमान सत्ता पक्ष की लचर कानूनी व्यवस्था के कारण ऐसा कृत्य बालोद जिले सहित छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित हो रहा है कि जहां सीटिंग पार्षद, पत्रकार सुरक्षित नहीं है वहां सरकार, आम आदमी के साथ क्या कुछ सुरक्षा प्रदान कर पाएगी। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री को तुरंत ही इस्तीफा दे देना चाहिए, अगर वह कानूनी व्यवस्था बनाने में असफल है तो। आम आदमी पार्टी पत्रकार साथियों के साथ खड़ी है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग
Back to top button
error: Content is protected !!