जशपुर

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

*⏺️ 04 नग एक टावर डिस्क, 01 नग पावर जैक एवं एवं 200 लीटर डीजल चोरी करने वाले आरोपी चालक विकास यादव एवं सह आरोपी मुनेश्वर यादव उर्फ गुनू निवासी खरकटटा थाना पत्थलगांव को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,*

*⏺️ आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्र. 130/24 धारा 379.411.34 भादवि 317(2) 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध दर्ज।*

 

*गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-*

1-विकास यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बनचाबर थागा जयसिंहनगर जिला शहडोल (मप्र)

2 भुनेश्वर यादव उर्फ गुनू उम्र 40 वर्ष साकिन खरकटटा थाना पत्थलगाव जिला जशपुर (छ.ग.)।

——000——

 

➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कृष्ण कुमार यादव उम्र 37 वर्ष निवासी पाहन्दा रोड वार्ड क्र. 10 बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) ने दिनांक 30.06.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दुर्गा जिप्सम वैचर्स प्रायवेट लिमिटेड में सुपरवाईजर के पद कार्यरत है। दिनांक 19.06.2024 को करीबन सुबह 05ः00 बजे ईमामी सीमेंट प्लांट रिसदा से ट्रक वाहन कमांक CG 22X8595 का ड्रायवर राकेश कुमार यादव सीमेंट लोड कर बतौली जिला सरगुजा के लिए निकला था। ट्रक ड्रायवर राकेश कुमार यादव के द्वारा ट्रक वाहन कमांक CG 22 X 8595 का 14 नग टायर डिस्क समेत 200 लीटर डीजल चोरी कर भाग गया है, रिपोर्ट पर धारा 379 भा.दं.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं निरीक्षक विनित पाण्डेय को प्रकरण की बारीकी से विवेचना कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया है।

➡️विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण, प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ उपरांत प्रकरण के आरोपी राकेश यादव निवासी ग्राम बनचावर मसीरा जिला शहडोल (म.प्र) की पतासाजी करने पर फोटो से आरोपी चालक को पहचान कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम विकाश कुमार यादव पिता रामवरण यादव ग्राम वार्ड न 03 बनचाबर शहडोल (म.प्र.) का रहने वाला बताया तथा दुर्गा जिप्सम वैचर्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में अपने भाई राकेश कुमार यादव का आधार कार्ड देकर वाहन चलाना बताया तथा प्रकरण में ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी. 22 एक्स 8595 में चोरी हुये मशरूका 04 नग टायर डिस्क सहित तथा एक नग पावर जैक का भुनेश्वर यादव निवासी ग्राम खरकटटा के पास 31000 रूपये में सौदा कर बिक्री किया है, तथा उक्त बिक्री रकम 31000 रु. में से नगद 25000 रू. मिला है, शेष 6000 रूपये भुनेश्वर यादव के द्वारा बाद में दूंगा बोला है उधारी है, तथा डीजल को रोड में आने-जाने वाले एक ड्रायवर जिसका वाहन नबर व चालक का नाम पता नहीं जानता है 200 लीटर डीजल को 60 रू प्रति लीटर की दर से कुल 12000 रु. में बिक्री कर दिया है बताया। टायर, चैक व डीजल का बिक्री से प्राप्त रकम कुल 37000 रु. खा पीकर खर्च कर दिया है। शेष बचे बिकी रकम 2000 रू व स्वयं का मूल आधार कार्ड को पेश करने पर जप्त किया गया है।

➡️आरोपी विकास यादव के मेमोरंडम कथनानुसार भुनेश्वर यादव निवासी खरकटटा का पता-तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में 04 नग टायर डिस्क सहित तथा 01 नग पावर जैक को ट्रक चालक से 31000 रूपये में सौदा कर चोरी का है जानते हुए खरीदना तथा 25 हजार रूपये नगदी उसको देना और 6000 रू. उधारी होना बताया और अपने घर के पीछे झाड़ी के किनारे छुपाकर रखना बताकर चोरी की मशरूका 04 नग ट्रक टायर डिस्क सहित तथा 01 नग पावर जैक को बरामद कराया है, जिसे विडियोग्राफी करते हुए गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी विकास यादव का पहचान/शिनाख्तगी कराया गया है। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 411,34 भादवि 317(2),3(5) भा.न्या.सं. जोड़ी गई है। प्रकरण की विवेचना से आरोपीगणों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें दिनांक 27.07.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

➡️उक्त विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की पतासाजी में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत पाण्डेय, प्र.आर. 49 निधिलेश यादव, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आर. 08 पदुम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!