जिले के मंदिरो में चोरी के मामले में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। मंदिरो में चोरी और बाईक चोरी में 06 प्रकरणों में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 02 शातिर चोर गिरफ्तार। थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम पाकुरभाठ, भंगारी व निपानी एवं थाना गुरूर क्षेत्र में किये है चोरी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गये। आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये सामग्री सोना, चांदी, नगदी रकम व मोटर सायकल कुल जुमला रकम 2,10,000 रू को किया बरामद।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे मंदिरो और घरों में छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ चोरों को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारीयों का दिशा निर्देश प्राप्त होने से स्वयं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम बनाकर थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में टीम के द्वारा ग्राम बैंगन गुड़ी मंदिर निपानी, ग्राम भेंगारी रामजानकी मंदिर, ग्राम भेंगारी दुर्गा मंदिर, ग्राम गुरूर शीतला मंदिर, ग्राम चिरचारी व ग्राम पाकुरभाठ से मोटर सायकल चोरी के आरोपीयों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये सामग्री सोना, चांदी, नगदी रकम व मोटर सायकल सहित कुल जुमला रकम 2,10,000 रू को बरामद किया गया है।
बालोद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि (प्रकरण 01) प्रार्थी सुरेश कुमार साहू ग्राम भेंगारी के द्वारा थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि घटना दिनांक 16 जुलाई 2024 से दिनांक 17 जुलाई 2024 के मध्य रात्रि में ग्राम भेंगारी के दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर दुर्गा माता के द्वारा पहने सोने चांदी के विभिन्न आभूषण व दान पेटी में रखे नगदी रकम कुल जुमला 48000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 382/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 02) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि प्रार्थी सुरेश कुमार साहू ग्राम भेंगारी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 16/07/2024 से दिनांक 17/07/2024 के मध्य रात्रि में ग्राम भेंगारी के जानकी मंदिर का ताला तोड़कर जानकी माता के द्वारा पहने सोने चांदी के विभिन्न आभूषण व दान पेटी में रखे नगदी रकम कुल जुमला 22000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 383/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 03) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि प्रार्थी खिलेश्वर मंडावी ग्राम निपानी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 17/07/2024 से दिनांक 18/07/2024 के मध्य रात्रि में ग्राम निपानी के जय बैगीन गुड़ी दाई मंदिर का ताला तोड़कर माता के द्वारा पहने सोने चांदी के विभिन्न आभूषण कुल जुमला 20000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 385/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 04) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि घटना दिनांक 08/07/2024 से 09/07/2024 के मध्य रात्रि में ग्राम गुरूर के शीतला मंदिर में दुर्गा माता के द्वारा पहने सोने चांदी का आभूषण एवं दानपेटी में रखे कुल जुमला रकम 75000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 05) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि घटना दिनांक 17/07/2024 के रात्रि करीबन 10/00 बजे से रात्रि 10/30 बजे तक ग्राम चिरचारी में प्रार्थी के घर में रखे एक चांदी का पायल व एक नग मोबाईल फोन कुल जुमला कीमती 11000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 134/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 06) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि प्रार्थी हेमंत कुमार साहू ग्राम कुरमातराई थाना अर्जुनी जिला बालोद के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 15/07/2024 से दिनांक 16/07/2024 के मध्य रात्रि में प्रार्थी अपने रिश्तेदार के शादी में ग्राम पाकुरभाठ में स्थित चुरगिया भवन में शादी में अपने मो.सा. एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी 05 ए.बी. 2888 कुल जुमला 17000 रू में आया था जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 376/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपीगण की प्रकरणवार जानकारी : अपराध क्रमांक 382/2024 धारा- 331(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
अपराध क्रमांक 383/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
अपराध क्रमांक 385/2024 धारा- 385(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
थाना गुरूर का अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
थाना गुरूर का अपराध क्रमांक 134/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
अपराध क्रमांक 376/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस डामन विश्वकर्मा उर्फ अर्जुन पिता सुनील उम्र 19 साल साकिन पाण्डेपारा वार्ड क्र 05 बालोद 02. नाबालिग बालक (नाम पता गोपनीय है)
उक्त अज्ञात चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य, आरक्षक बनवाली राम साहू, आरक्षक मोहन कोकिला, आरक्षक नागेश्वर साहू, आरक्षक अविनाश सिंह, आरक्षक लक्ष्मण सार्वा, आरक्षक लोकेश ठाकुर, आरक्षक लोकेश सेन एवं आरक्षक पवन ठाकुर एवं सायबर सेल बालोद से आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।