बालोद

उप मुख्यमंत्री ने किया बालोद कलेक्टोरेट परिसर में पौधारोपण

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज बालोद जिले के प्रवास के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में नीम के पौधे का रोपण किया। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रकृति को हरा भरा बनाना है, एक पेड़ मां के नाम लगाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक-पेड़ मॉं-के-नाम प्रारंभ किया गया है, जो मूलतः वृक्षारोपण अभियान है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने लोगो से पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमे पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल, बालोद पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत, जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यापालन अधिकारी डॉ संजय कन्नोजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकान्त कौशिक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारिगण उपस्थित थे।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!