घरघोड़ा में ही कर्तव्य निर्वहन की जिद में क्यों है एसडीएम साहब, ट्रांसफर के 4 महीने बाद भी रवानगी नही; कौन-कौन से काम निपटाने में हो रही साहब को देरी ???…
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा के अनुविभागीय अधिकारी के ट्रांसफर आदेश को आज महीनों बीत चुके हैं पर साहब आज भी न जाने कौन से कार्यो को निपटाने में इतने व्यस्त हैं कि रिलीविंग ही नही ले रहे या यों कहें कि उन्हें रिलीव नही किया जा रहा ,चाहे जो बात हो पर मंत्रालय के ट्रांसफर आदेश के बाद भी अधिकारी का महीनों रिलीव न लेकर आदेश की अवहेलना करना अपने आप मे सवाल खड़े करता है । आखिर क्यों शासन के मंत्रालय से निकले आदेश के परिपालन में महीनों बाद भी कोई कदम नही उठाया गया और आखिर किन कारणों से साहब आज भी घरघोड़ा में ही कर्तव्य निर्वहन कंटीन्यू रखे हुए हैं इसका जवाब किसी के पास नही है ।
यहां यह बताना लाजमी होगा कि 27 फरवरी 2024 यानी आज से 4महीने पहले मंत्रालय के आदेश क्रमांक बी-1-1/2024/एक/4 के अंतर्गत घरघोड़ा एस डी एम को खैरागढ़ छुई खदान का डिप्टी कलेक्टर बनाते हुए स्थानांतरित किया गया है पर आज जुलाई माह में भी साहब को डिप्टी कलेक्टर के पदभार में जाने कोई रुचि नही दिखा रहे या उन्हें घरघोड़ा में कर्तव्य पालन में ज्यादा रुचि है यह सवाल आमजन के मन मे उठने लगा है।
आखिर कब जाएंगे साहब ?
कौन पूछे – कौन बताये ??…
साहब के फरवरी में हुए ट्रांसफर का जुलाई तक रिलीविंग न होने के बाद शहर में दबी जुबान में लोग कहने लगे हैं कि साहब कब जाओगे पर किसकी हिम्मत की साहब से सीधे सवाल कर दे क्योंकि सिस्टम के नजर में आना भी खुद के लिए कभी कभी घातक हो जाता है । साहब के ट्रांसफर के बाद भी कुर्सी में जमे रहना निश्चित तौर पर कई सवालो को भी जन्म देते हैं अब देखना होगा कि मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे साहब के ट्रांसफर के लंबित किस्से पर उच्चाधिकारियों की नजर पड़ती है या सिस्टम सिस्टम – पॉवर पावर का खेल जारी रहता है ।