बालोद

35 पौव्वा देशी प्लेन शराब एवं वाहन मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार, अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही।

धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया रिमांड पर।

 

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के थाना अर्जुन्दा क्षेत्र मे शराब तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाने अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। दिनांक 06 जुलाई 2024 को ग्राम मोहदीपाट निवासी होलू राम देवांगन एवं कुमेश कुमार देवांगन के कब्जे से कुल 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब के साथ बरामद किया गया। मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एलयू 1634 पैशन प्रो हीरो होण्डा मोटर साइकिल लाल रंग से देशी शराब दुकान अर्जुन्दा से अधिक मात्रा में शराब खरीदकर अवैध लाभ कमाने व बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राम मटेवा की ओर निकल रहे है। जिसकी सूचना तस्दीक पर गवाह को साथ लेकर घटना स्थ्ल ग्राम मटेवा चौके पास जाकर घेरी बंदी की गई। जो दो व्यक्ति मोटर सायकल में सवार थे।

जिसे रोककर मोटर सायकल चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम कुमेश कुमार देवांगन पिता स्व. कौशल देवांगन उम्र 37 साल साकिन मोहंदीपाट व पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम होलू राम देवांगन पिता स्व. घासी राम देवांगन उम्र 53 साल साकिन मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद का रहने वाला बताया, जो वाहन में रखे एक सफेद बोरी में 35 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 6.300 बल्क लीटर बरामद हुआ।

जिन्हें अलग अलग 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर शराब परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज व लाइसेंस एवं वाहन का दस्तावेज की मांग की जिसमें लिखित में किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना लेख कर दिया। 35 पौवा देशी प्लेन शराब को मौके पर शीलबंद किया गया। आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से दिनांक 06 जुलाई 2024 को समक्ष गवाहों के विधिवत गिरफ्तार किया गया व मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अर्जुंदा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के निर्देशन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा उप निरीक्षक मनीष शेण्डे के नेत्त्व में टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना अर्जुन्दा उप निरीक्षक मनीष शेण्डे सहायक उप निरीक्षक विश्वजीत मेश्राम, प्रधान आरक्षक 535 विरेन्द्र साहू, आरक्षक 429 भूपतदास मानिकपुरी, आरक्षक 178 दमन वर्मा, महिला आरक्षक 195 अर्निका ठाकुर तथा आरक्षक 453 भूपेन्द्र ठाकुर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!