बालोद

बिजली विभाग की मनमानी से परेशान वार्डवासी – पार्षद स्वप्निल तिवारी

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी से राजहरा की आम जनता काफी परेशान है लेकिन विभाग के अधिकारियों को इससे कोई फर्क पड़ता ही नहीं है। अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है कि विभाग के टूटे हुए बिजली पोल जो पूरे एक वर्ष बीत चुके है लेकिन विभाग के जिम्मेदारों ने आंखे मूंद रखी है या उनका ही बल्ब फ्यूज हो गया है। पिछले एक साल से सुधार करने की बात कही जा रही थी, किंतु विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (जेई) ने वार्ड के पार्षद की भी एक न सुनते है और कान में ठंडा तेल रिसाकर सो जाते है।

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान से उपभोक्ता बिजली विभाग की मनमानी से त्रस्त है वही राजहरा विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर लगातार लापरवाही की जा रही हैं। नगर के वार्ड क्रमांक 23 में लाला पान ठेला के समीप बिजली पोल टूट गया था। जिसे आज पर्यंत तक विद्युत विभाग के द्वारा नही बनाया गया है। वार्डवासियों के द्वारा कहा गया कि बिजली विभाग द्वारा बार बार बिजली गोल करने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही कई उपभोक्ता के यहां उटपटांग बिजली बिल थमा दिया जाता है जिसके बाद शहर के लोग बिजली विभाग के चक्कर काट काट कर थककर निढाल हो जाते है, किंतु राजहरा विद्युत विभाग के जेई किसी की नही सुनते उल्टे अपनी मनमानी चलाते है। वार्ड पार्षद स्वप्निल तिवारी के द्वारा भी अधिकारी से कहा गया कि जल्द ही टूटे हुए बिजली पोल को हटाकर उसके स्थान पर नया बिजली पोल स्थापित करवा दिया जाए। लेकिन उनके कान में जूं नहीं रेंगती। वही राजहरा व चिखलाकसा में स्थित ट्रांसफार्मरों में अधिकतर फाल्ट की शिकायत रहती है। हल्की सी आंधी-तूफान एवं बिजली कड़कने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। इस बहाने विभाग घंटों बिजली आपूर्ति बाधित कर देता है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारियों की मनमानी से वार्डवासियों के लिए वार्ड युवा और जुझारू पार्षद स्वप्निल तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से पिछले वर्ष आंधी तूफान में वार्ड क्रमांक 23 में लाला पान ठेला के समीप विद्युत का पोल टूट गया था। जिसे आज पर्यंत तक विद्युत विभाग के द्वारा नही बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर जेई को भी अवगत कराया गया है। लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस स्थान पर घोर अंधेरा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है कल चलकर अगर इस जगह पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!