बालोद

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन एवं गोंडवाना गोंड महासभा तहसील बालोद के द्वारा की गई समीक्षा बैठक

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन एवं गोंडवाना गोंड महासभा तहसील बालोद के द्वारा सामाजिक एवं छात्र गृह आवास योजना पर भवन की मरम्मत कार्य एवं छात्र गृह आवास पर प्रवेश हॉस्टल सबंधित, हॉस्टल पर मेस की सुविधा उपलब्ध करने की बात छात्राएं के लिए बेड/बिस्तर की मांग को लेकर चर्चा की गई। हॉस्टल की मरम्मत के लिए समाज के लोगो द्वारा 50 हज़ार खर्च करने एवं हॉस्टल का नाम रानी दुर्गावती छात्र गृह आवास रखने का इस प्रकार से प्रस्ताव में लिया गया।

जिसमे जिला अध्यक्ष प्रेम लाल कुंजाम ने कहा कि समाज के युवा लोगो को अपने रीति नियम एवं व्यवस्था पर चलना एवं वर्तमान स्थिति को देखते हुए पंचायत स्तरीय चुनाव को भी समाज के लोगो को आगे आकर प्रतिनिधित्व करना है।

इस प्रकार से संबोधित किया गया एवं छात्राओं को उनकी हॉस्टल में अनुशासन जीवन में रहने का आशीर्वाद दिया। जिसमे गोंडवाना गोंड महासभा जिला अध्यक्ष प्रेमलाल कुंजाम गोंडवाना गोंड महासभा तहसील अध्यक्ष फिरीन्ता ऊईके, गोंडवाना गोंड महासभा जिला संरक्षक टंडन लाल कावरे, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष सुनील कोरेटी, जिला महसचिव तुलेश्वर हिचामी, महिला अध्यक्ष कुमारी डिंपल उईके, जिला प्रवक्ता भीष्म पितामह कुंजाम, ब्लॉक अध्यक्ष कुमारी राधिका हिडाको, ब्लॉक संयोजक देव कोर्राम, सुरेश गंगराले, कोषाध्यक्ष नरेश मांडवी, सचिव गोपाल कतलाम, परिक्षेत्र अध्यक्ष रामचंद्र नेताम, राजेंद्र छेदेईया, लखन नेताम, धनशिंग नेताम, टीकम पटोटी, कुमारी बरखा धुर्वे, शिवरानी नेताम, कुलेश्वरी टेकाम, रोशनी सलाम, कुमारी वंदना दर्रो, दीपिका भूआर्य, पिलेस्वरी, मनीषा हुपेंडी, मनीषा सोनी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!