रायगढ़ : शिवपुरी के ग्रामीणों ने 24 जून से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी करने को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन…
◆ आर्थिक नाकेबंदी से होने वाले नुकसान के लिए शासन-प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार…
रायगढ़। जिले में स्थापित एन आर इस्पात और रायगढ़ इस्पात कंपनी के द्वारा शिवपुरी गांव के जमीन पर अवैध रूप से अहाता निर्माण एवं पेड़ों की कटाई करने, पर्यावरण प्रदूषण फैलाने पर कार्यवाही करने तथा 26 एवं 27 तारीख को होने वाली पर्यावरणीय जनसुनवाई को निरस्त करने के लिए 24/06/2024 से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी करने संबंधित आवेदन कलेक्टर महोदय, एसडीएम रायगढ़, सहित पर्यावरण संरक्षक मंडल रायगढ़ को आवेदन दिया गया है।
शिवपुरी के ग्रामीणों ने एन आर इस्पात एवं रायगढ़ इस्पात कंपनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के जमीन पर उद्योगों द्वारा अवैध रूप से अहाता निर्माण कर घेराव किये जाने के साथ ही उस जमीन पर लगे पेड़ों को अवैध रूप से काटा भी जा रहा है। इन दोनों कंपनियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण फैलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोग बहुत ज्यादा परेशान है और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
ग्रामवासियों ने बताया कि मामले को लेकर हमारे द्वारा पहले भी जिला कलेक्टर रायगढ़ को दो बार शिकायत आवेदन किया गया है पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 27 एवं 28 जून 2024 को रायगढ़ इस्पात कंपनी की विस्तार के लिए पर्यावरणीय जनसुनवाई आयोजित किया गया है, कंपनी का यह विस्तार होने से क्षेत्र में और भी ज्यादा प्रदूषण की समस्या बढ़ने का अंदेशा भी जताया गया है। जिसे रोकने के लिए ग्रामवासीयों द्वारा दिनांक 24/06/2024 दिन सोमवार से शिवपुरी गांव के मुख्य मार्ग पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी करेने हेतु विवश होने की बाते भी बताई व आर्थिक नाकेबंदी से होने वाली हानि की जिम्मेदारी शासन प्रशासन पर डाल दी है।