छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पुलिस की बदलेगी भाषा : गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पुलिस कार्यप्रणाली में हिंदी का प्रयोग करने किया निर्देशित…

छत्तीसगढ़ पुलिस की भाषा बदलेगी, सरकार इसकी तैयारी में है। उर्दू-फारसी के ऐसे शब्द जो अब चलन से बाहर हैं या आम आदमी की समझ में नहीं आते, वो पुलिस की शब्दावली से हटाए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि पुलिस की कार्यप्रणाली में चलन से बाहर हो चुके ‘रोजनामचा’ जैसे अनेक शब्दों को हटाकर जनता की समझ में आने लायक भाषा का उपयोग किया जाए। पुलिस अपनी FIR में कई ऐसे शब्दों का प्रयोग करती है। क्राइम केसेस के भी नाम उर्दू-फारसी में होते हैं, जैसे पुलिस कई जगहों पर मृतकों के बारे में फौत होना लिखती है। इसका मतलब मृत्यु होने से है। इसी तरह नकबजनी शब्द का इस्तेमाल होता है, जिसका मतलब नकाबपोश चोरों का घर, दुकान में घुसकर चोरी या सेंधमारी करना है।

जानकारों के मुताबिक 1861 में अंग्रेजों ने भारत में पुलिस अधिनियम लागू कर पुलिस प्रणाली का गठन किया था। उस समय हिंदी भाषी राज्यों में मुगलिया प्रभाव के चलते बोलचाल की भाषा में उर्दू, अरबी और फारसी शब्दों का खूब प्रयोग किया जाता था। इस मिली-जुली भाषा को अंग्रेजों ने सरकारी दस्तावेजों में लिखा-पढ़ी की भाषा के तौर पर इस्तेमाल किया। आजादी के 75 साल बाद अन्य विभागों ने अपनी भाषा बदल ली, लेकिन पुलिस अभी भी दस्तावेजों की लिखा पढ़ी में परंपरागत तौर पर अंग्रेजों की उसी भाषा का इस्तेमाल करती है।

पुलिस की शब्दावली के शब्द और उनके मतलब :

  • चिक खुराक – थाने में आरोपित के खाने पर हुआ खर्च
  • नकल रपट – किसी लेख की नकल
  • नकल चिक – एफआइआर की प्रति
  • मौका मुरत्तिब – घटनास्थल पर की गई कार्रवाई
  • बाइस्तवा – शक, संदेह
  • तरमीम – बदलाव करना अथवा बदलना
  • चस्पा – चिपकाना
  • जरे खुराक – खाने का पैसा
  • जामा तलाशी – वस्त्रों की छानबीन
  • बयान तहरीर – लिखित कथन
  • नक्शे अमन- शांति भंग
  • माल मसरूका – लूटी अथवा चोरी गई संपत्ति,
  • मजरूब- पीड़ित
  • मुजामत- झगड़ा
  • मुचलका – व्यक्तिगत पत्र
  • रोजनामचा आम- सामान्य दैनिक
  • रोजनामचा खास- अपराध दैनिक
  • सफीना – बुलावा पत्र
  • हाजा – स्थान अथवा परिसर
  • अदम तामील- सूचित न होना
  • अदम तकमीला- अंकन न होना
  • अदम मौजूदगी – बिना उपस्थिति
  • अहकाम- महत्वपूर्ण
  • गोस्वारा – नक्शा
  • इस्तगासा- दावा, परिवाद
  • इरादतन – साशय
  • कब्जा – आधिपत्य
  • कत्ल/कातिल/कतिलाना – हत्या, वध/हत्यारा/प्राण-घातक
  • गुजारिश – प्रार्थना, निवेदन
  • गिरफ्तार/हिरासत – अभिरक्षा
  • नकबजनी – गृहभेदन, सेंधमारी
  • चश्मदीद गवाह – प्रत्यक्षदर्शी, साक्षी
Back to top button
error: Content is protected !!