बालोद

पैसे को झरण करने झांसा देने वाला ठग तांत्रिक गिरफ्तार…

प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। हमारे छत्तीसगढ़ में पैसों का झरन करने तथा कराने वाली बात कई लोगो के मुंह से सुनी जाती है, जो चर्चा में आम है। पढ़े लिखे समझदार लोग भी इसी अंधविश्वास में ज्यादा पैसे के लालच में और जल्द धनवान बनने की फिराक में ठगी का शिकार बन जाते है। ऐसा ही मामला बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है जहां ग्राम पिरीद निवासी से तंत्र मंत्र पूजा पाठ व मंत्रोच्चारण कर पैसो को झरण कर दस गुणा करने के नाम पर 4,95,000 रुपए की ठगी कर धोखाधड़ी की गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय एसआर भगत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना अर्जुन्दा के सहायक प्रभारी सउनि विश्वजीत मेश्राम द्वारा थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में तंत्र मंत्र पूजा पाठ व मंत्रोच्चारण करके पैसो को झरण कर दस गुणा करने वाले आरोपी की पता तलास हेतु थाना अर्जुन्दा में टीम गठित कर अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम पिरीद निवासी नरेन्द्र कुमार हिरवानी के द्वारा दिनांक 15 जून 2024 को थाना आकर घटना के संबंध में जानकारी दिया कि ग्राम कांदुल निवासी रविन्द्र कुमार के द्वारा माह अप्रैल 2024 में अपने घर ग्राम कांदुल बुलाया जो रविन्द्र कुमार के घर जाने पर उसके घर में बैठे महावीर मंडावी से मिलाया व बोला कि यह ग्राम खैरबना का रहने वाला है। जो महावीर मंडावी पैसो को करोड़ो में पाने का काम करता है जो इसके पहचान का कोई तांत्रिक है जो पूजा पाठ कर तंत्र मंत्र से पैसा को झरन करता है। जो दोनों बोले कि बैगा को लाना व पैसा का जवाबदारी मेरा है बोलने पर मैं उस दिन वापस अपने घर चला गया जो दिनांक 22 अप्रैल 2024 को रविन्द्र मुझे अपने घर बुलाया जो रविन्द्र के घर जाने पर महावीर मंडावी व एक बैगा थे जो नाम पूछने पर बैगा अपना नाम पुना राम पता चोरभठठी थाना खरोरा जिला रायपुर का रहने वाला बताया गया जो बैगा पुनाराम द्वारा रात में रविन्द्र कुमार के घर के बाड़ी में पूजा पाठ व मंत्रोच्चारण करने लगा व मुझे 5001 रुपए देने बोला व कुछ दूर में काला कपड़ा बिछाया था जो मैं पूजा के जगह में 5001 रुपए नगद रख दिया बाद बैगा पुनाराम बोला कि जहां पर काला कपड़ा बिछा है जाकर देखो तो मैं जाकर देखा तो 50 रुपए,100 रुपए व 200 रुपए का नोट पड़ा हुआ था जो कुछ 8000 रुपए था जो मेरे मन में लालच आया गया जो मेरे से बोले कि मंत्रोच्चारण कर के रकम को दस गुना करने के लिये व कुछ सामान खरीदने के लिये रविन्द्र कुमार व महावीर मंडावी 35000 रुपए मांगे व आने जाने के खर्चे के लिये 10000 रुपए मांगे जो मैंने कुल 45000 रुपए इनको दिया बाद दिनांक 26 अप्रैल 2024 को रविन्द्र कुमार व महावीर मंडावी ने मुझे कांदुल बुलाये जो रविन्द्र के घर महावीर मंडावी व बैगा पुनाराम था जो मुझे 450000 रुपए मांग किये व बोले कि इस पैसे के बदले 9000000 रुपए (नब्बे लाख रूपये) देने का वादा किया जो उसी रात्रि में मंत्रोच्चारण करके 200 रुपए, 100 रुपए व 50 रुपए का नोट बनाकर कुल 6000 रुपए की राशि बनाकर दिखाया और कहा कि आज ईतना ही नोट बनेगा दो चार दिन बाद मंत्रोच्चारण करके नोट बनायेंगे कह कर चला किन्तु बाद में कभी भी वापस नहीं आया जो मुझे पैसा दस गुना देने का झांसा देकर कर ठगी करने का अहसास हुआ जो उक्त व्यक्तियों के द्वारा मुझे धोखे में रखकर 495000 रू मेरे से लेकर धोखाधड़ी कर ठगी करने कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 420, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 112/2024 धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी 01.महावीर मंडावी पिता झुमूक लाल उम्र 52 साल साकिन खैरबना शीतला पारा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 02. रविन्द्र कुमार दीवान पिता डोमार सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन कांदुल वार्ड नंबर 02 थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 03. पुनाराम खुटे पिता शंकर लाल खुंटे उम्र 42 वर्ष साकिन चोरभठ्ठी भाठापारा थाना खरोरा जिला रायपुर के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण की इस कार्यवाही में सहायक प्रभारी सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्रआर 535 विरेन्द्र साहू, आर. 178 दमन वर्मा का कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!