गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

जीपीएम : प्रदेश में फिर एक पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला…

जीपीएम । निष्पक्ष पत्रकारिता करना मतलब जान जोखिम में डालना । प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार दीपक गुप्ता निवासी ग्राम सकोला मरवाही अपने घर के ही पास  संचालित ढाबा में खाना लेने के लिए गया हुआ था जब वह लघु शंका करने के लिए ढाबा के बगल पर गया तभी पीछे से राजकमल उर्फ राजू गुप्ता पिता रमेश गुप्ता ने पत्रकार दीपक गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया पहले तो हमलावर ने दीपक गुप्ता को पीछे से वार किया जिससे दीपक गुप्ता के सर में गंभीर चोट आई उसका सर फट गया जब वह पलटा तो हमलावर ने उसके मुंह पर वार किया जिससे उसका जबड़ा फट गया।

दीपक गुप्ता के अनुसार पूर्व में भी राजकुमार गुप्ता नीच स्तर की गन्दी गन्दी गालिया दिया था जिसका रिकॉर्ड दीपक गुप्ता के पास सुरक्षित बताया जा रहा है। दीपक गुप्ता जमीन में गिरने के पश्चात हमलावर ने ताबड़तोड़ वार करना शुरू किया वहां खड़े लोगों ने बीच बचाव किया मौका पाकर दीपक गुप्ता अपनी जान बचाते हुए वहां से भागते हुए अपने घर पहुंचा जहां पर वह अचेत अवस्था में  तत्काल आनन फानन में उसके परिजनों और मित्रों ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पत्रकार संगठनों नें प्रभारी SP से मिल कर सत्यता बताई है की चौकी में जो FIR लिखा गया है वाह पक्षपात पूर्ण एवं द्वेष पूर्ण है, जिसकी जांच होनी चाहिए, मामले को लेकर ASP श्री ओम चंदेल जी नें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को जांच के लिए पत्र लिखा है, जांच पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी ।

अब प्रश्न यह उठता है कि समाज को सच दिखाना शासन प्रशासन राजनेताओं को आइना दिखाना निष्पक्ष पत्रकारिता करना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर हो गया है।

हर व्यक्ति चाहता है कि पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करें परंतु वह हमारे बारे में निष्पक्ष खबर प्रकाशित न करें ऐसी ही खतरनाक घटनाओं को रोकने के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर संघर्षरत है परंतु आज तक पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं हो पाया है। सत्ता किसी भी दल की हो पत्रकार को उससे दो-चार होना ही पड़ता है पत्रकार को कमजोर रखने पत्रकार  सुरक्षा कानून जानबूझकर लागू नहीं किया जा रहा यदि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो जाता तो ऐसी घटनाओं पर संभवत काफी हद तक विराम लग सकता था ।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने पत्रकार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और जल्द गिरफ्तारी की मांग, आरोपी पकड़े नहीं गए तों पत्रकार सुरक्षा समिति के समस्त जिले के पत्रकार जीपीएम में धरना देगे : गोविन्द शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति)


दोनों पक्षों की ओर से एफ आर आई दर्ज कराई गई है अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को जांच के लिए लिखा गया जांच पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी । ओम चन्देल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जी पी एम)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!