कोरबा

कोरबा : पसान वनपरिक्षेत्र स्टॉप डेम में आला अधिकारी खेल रहे भ्रष्टाचार का काला खेल??…रेंजर बने राजदार…

कोरबा। दीपक गुप्ता : जिले के कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में चौक-चौराहों पर चर्चाये आम है कि फिर से स्टाप डेम की आड़ में भ्रष्टाचार का खेल और धन की बंदरबांट शुरू हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पहले के तत्कालीन डीएफओ शमा फारुखी और अब एसडीओ संजय त्रिपाठी पसान रेंजर रामनिवास धायक बिट प्रभारी के साथ मिल कर आज कल खेला करने में बड़े मसगुल हैं। निर्माण के लिए निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने की बात भी सामने आ रही है।और इन सभी में एसडीओ और रेंजर की कार्यशैली की सवालों के घेरे में है। वहीं मैदानी स्तर पर वे निर्माण कार्यों को लेकर काफी गहरी भूमिका निभा रहे हैं।

सूत्रों से पता चला हैं की वे पर्दे के पीछे स्वयं ठेकेदार की तरह काम कर रहे हैं और उनके अधीनस्थ रेंजर उनके राजदार बने बैठे हैं।

वर्तमान में कटघोरा वनमंडल अंतर्गत ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरिडोर का निर्माण द्रुत गति से चल रहा है। कॉरिडोर से वन एवं जल संपदा के भारी नुकसान होने की भी खबरें लगातार मिल रही है;  जिसकी भरपाई के लिए ज्यादा प्रभावित रेंज जटगा एवं पसान हैं जहाँ 05 से अधिक छोटे-छोटे नालों में स्टॉप डेम की स्वीकृति कैम्पा मद से हुई है। जहाँ भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जानकारी बोर्ड तक नहीं लगाए हैं जहाँ लगभग करोड़ों की राशि से बनने वाले ये स्टॉप डेम जेब भरने का साधन बन गए हैं।

कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत गोलवा नाला, कलेवा नाला, साढ़ामार डेम, चचई नाला, मैनगढ़ी नाला, सभी स्टॉप डेम का निर्माण गुणवत्ताहीन और नियम-शर्तों को ताक पर रखकर कराये जाने की बाते जहाँ आज चर्चा का विषय है तो दूसरी ओर बताया जा रहा है कि पसान रेंज में सारा कार्य एसडीओ त्रिपाठी की देखरेख में व रेंजर रामनिवास धायक द्वारा कराया गया जा रहा। रेंजर से जानकारी लेने कार्यालय मे पता करने पर अनुपस्थि बताया गया। जानकारी के लिए धरातल स्तर पर न इंजीनियर न ठेकेदार मिलते, भगवान भरोसे निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं उच्य जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हैं। सूत्रों से पता चला की साढ़मार में पत्थर आ जाने से उसके ऊपर ही काम कर दिया गया हैं जो जाँच का विषय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!