जांजगीर-चांपा

हसदेव नदी में डूबा युवक ; 20 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, SDRF की 12 लोगों की टीम मौके पर…

जांजगीर-चांपा। जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी के तेज बहाव में नहाने के दौरान पानी के अंदर एक युवक डूब गया है। युवक को डूबे 20 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, मगर युवक का कुछ पता नहीं चला सका है। बिलासपुर की एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, युवक अश्रय कंवर (29) निवासी भवरमाल रोहदा का रहने वाला है। वह चांपा के पीआईएल कंपनी में ठेकेदार अनमोल यादव के अंदर में काम करता है। वह शनिवार की दोपहर करीब 2 से 2.30 बजे के बीच महुदा गांव से होकर गुजरी हसदेव नदी में नहाने गया हुआ था। युवक अश्रय कंवर को पानी में डूबता देख धनवार डेरा के लोगों ने बचाने की कोशिश की।

मगर युवक हसदेव नदी के तेज बहाव से पानी के अंदर चला गया। घटना की जानकारी गांव के सरपंच को दी गई। सरपंच और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और चांपा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम और जांजगीर से 13 लोगों की गोताखोर की टीम पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की गई मगर युवक अश्रय कंवर का कुछ सुराग नहीं मिल सका है। आज रविवार को बिलासपुर के SDRF की 12 लोगों की टीम पहुंची हुई है और खोजबीन शुरू किया गया है।

बताया जा रहा है कि हसदेव नदी के नीचे 6 फीट का जलकुंभी है जिसके कारण से खोजने में परेशानी हो रही है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर परिजन भी पहुंचे हुए हैं। युवक की शादी हो चुकी है एक छोटी बच्ची भी है।

Back to top button
error: Content is protected !!