बालोद जिले में खुलेगा केन्द्रीय विद्यालय : 15 अगस्त तक दल्ली राजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में संचालन की तैयारी तेज

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक बड़ी सौगात जल्द ही मिलने वाली है। लंबे समय से प्रतीक्षित केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है तथा जिला प्रशासन इसकी शीघ्र शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए निष्ठा से प्रयास कर रहा है। जिले की कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में अब केन्द्रीय विद्यालय का संचालन दल्ली राजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में अस्थाई रूप से 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने की दिशा में सभी तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही हैं। जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम मील का पत्थर साबित होगा।
बालोद जिले के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय की शुरुआत की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम डौण्डी सुरेश साहू, भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम आरबी गहरवार, बीएसपी राजहरा नगर प्रशासक मंगेश शेलकर, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, जिला सेनानी नगर सेना, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य हितग्राही अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दल्ली राजहरा स्थित बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में आगामी सत्र से केन्द्रीय विद्यालय का संचालन अस्थायी रूप से किया जाए। इसके लिए भवन की समुचित मरम्मत कराने के अलावा विद्यालय की गरिमा के अनुरूप उसकी रंग-रोगन व साज-सज्जा की भी व्यवस्था की जाए, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके। भवन के प्रत्येक कमरे, शौचालय, खेल मैदान एवं अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया जाएगा तथा समय रहते जरूरी मरम्मत व तैयारियों का काम पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में शामिल अधिकारियों ने कलेक्टर की मंशा के अनुरूप सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। भिलाई स्टील प्लांट के प्रतिनिधियों ने भवन के उपयोग की सहमति दी, जिससे केन्द्रीय विद्यालय के संचालन में कोई अड़चन नहीं आएगी। लोक निर्माण विभाग को विशेष रूप से भवन की मरम्मत और कक्षों को आकर्षक स्वरूप देने के निर्देश दिए गए।
जिले के शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय खुल जाने से जिले के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा अवसर मिलेंगे और उन्हें बाहर अन्य जिलों या शहरों में जाकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रशासन ने भवन में आवश्यक उपकरण जैसे- बेंच, डेस्क, ब्लैकबोर्ड, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी आदि की उपलब्धता जल्द सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
राजहरा के नागरिकों खासकर अभिभावकों और बच्चों में केन्द्रीय विद्यालय खुलने की खबर से खुशी और उत्साह का माहौल है। जिला प्रशासन की तत्परता और समन्वय से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में ये नया अध्याय प्रारंभ होगा। केन्द्रीय विद्यालय के अस्थायी भवन से शुरुआत के साथ ही भविष्य में स्थायी, भव्य भवन के निर्माण के प्रयास भी जारी रहेंगे।
इस प्रकार, बालोद जिले के लिए यह सूचना न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि जिले के समग्र विकास के लिए भी शुभ संकेत लेकर आई है। 15 अगस्त 2025 तक जिले के विद्यार्थियों को केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययन का मौका मिलने जा रहा है, जिससे उनकी उड़ान और ऊंची होगी।