जशपुर

ऑपरेशन शंखनाद में बड़ी सफलता : जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ कसा शिकंजा, 56 किलो गौ मांस जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 गौ वंशों की तस्करों से रिहाई…

जशपुर। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गौ वंश के वध और तस्करी से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया, 56 किलो गौ मांस बरामद किया, साथ ही चार नग जीवित गौ वंशों को मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई ने जिले में सक्रिय गौ तस्करी गिरोहों की कमर तोड़ दी है।

मामला-1: तपकरा थाना क्षेत्र में 56 किलो गौ मांस जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

18 जुलाई 2025 को तपकरा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पोकपानी स्कूलटोली में छापा मारा गया। सूचना थी कि अनमोल खाखा और उसके साथी वहां पर गौ वध कर मांस तैयार कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर तपकरा पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई की।

  • छापे के दौरान पुलिस ने 56 किलो कटा हुआ गौ मांस, मांस काटने के औजार और अन्य सामग्री बरामद की।
  • पशु चिकित्सक की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बरामद मांस गौ वंश का ही है।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. अनमोल खाखा (27 वर्ष), ग्राम पोकपानी
  2. प्रकाश खाखा (40 वर्ष), जाम बहार खरवा टोली
  3. प्रकाश खाखा पिता स्व. अनतोनिस खाखा (45 वर्ष), सिहारटोली
  4. अनुज कुजूर (33 वर्ष), सेमरताल

चारों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में तपकरा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कौशिक, एएसआई प्रेमिका कुजूर, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

मामला-2: मनोरा चौकी क्षेत्र में चार गौ वंश मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार – 19 जुलाई 2025 को मनोरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम केसरा के रास्ते दो व्यक्ति चार गौ वंशों को बेरहमी से पीटते हुए गोविंदपुर (झारखंड) की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दूसरा जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी :
🔸 देवघर राम नायक (25 वर्ष), बटाईकेला, थाना कांसाबेल

पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसका साथी शंकर यादव उक्त गौ वंशों को अख्तर मियां उर्फ गुड़गुडु के कहने पर गोविंदपुर ले जा रहे थे।
मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया,

“जशपुर पुलिस गौ तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन शंखनाद के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है। तपकरा क्षेत्र में 56 किलो गौ मांस के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया, वहीं मनोरा क्षेत्र में चार गौ वंशों को छुड़ाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। हमारी कार्यवाही पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगी।”

ऑपरेशन शंखनाद की गूंज, अपराधियों में खलबली : गौ तस्करी और वध के मामलों में पुलिस की तत्पर कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि अब ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन शंखनाद अब सिर्फ अभियान नहीं, अपराधियों के लिए कानूनी कहर बनता जा रहा है।

जशपुर जिले में चल रही गौ तस्करी की श्रृंखलाओं पर पुलिस की पैनी नजर है। जिले में गौ संरक्षण के प्रति सजग पुलिस तंत्र का यह संदेश स्पष्ट है — “गौ वंश की तस्करी नहीं सहेंगे, कानून का डंडा सब पर समान चलेगा।”

🔚 संपर्क :जशपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष
📞 112 | ✉️ [email protected]
🌐 www.cgpolice.gov.in

Happy Bhatia

जिला प्रभारी : जशपुर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!