ऑपरेशन ‘शंखनाद’ का महासंकल्प ; जशपुर पुलिस के पंजे में आया गौ-हत्यारा ईरशाद खान…

“जो मूक हैं, उन्हें आवाज़ मिली है – जशपुर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक से!”
गौ-तस्करी के सबसे बड़े शिकारी पर शिकंजा : तीन थानों में दर्ज संगीन मामले, स्थायी वारंटधारी कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, 50 से अधिक गौवंशों की तस्करी का गुनहगार — अब सलाखों के पीछे!
🔴 नाम: मो. ईरशाद खान
🔴 उम्र: 35 वर्ष
🔴 पता: साईंटांगरटोली, थाना लोदाम
🔴 पहचान: जशपुर जिले का सबसे वांछित और सक्रिय गौ-तस्कर
🔴 मिशन का नाम: ऑपरेशन शंखनाद — गौ-तस्करी सिंडिकेट का समूल नाश
गौ-हत्या के गैंग की रीढ़ टूटी ! 03 अलग-अलग थानों में दर्ज मामले : चौकी दोकड़ा, थाना कोतवाली जशपुर और थाना तपकरा तीनों जगह वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागता फिर रहा था ये दरिंदा।
गिरफ्तारी की पटकथा : 17 जुलाई को मिली गुप्त सूचना, लोदाम व दोकड़ा पुलिस की संयुक्त टीम का ताबड़तोड़ एक्शन और गांव में घेराबंदी कर दबोच लिया गया सिंडिकेट का सरगना।
गौवंशों की लाशों पर खड़ी थी तस्करी की सल्तनत :
- दोकड़ा (01.09.2024)
- पीकअप JH 01 EV 9436 से 11 गायें ठूंसी हुई हालत में बरामद
- चाचा जरमली खान सहआरोपी, वाहन जब्त
- कोतवाली जशपुर (10.03.2022)
- पीकअप CG 15 AC 0406 पलटी — 09 गायें रस्सियों से बंधी, 01 की मौके पर मौत
- आरोपी मौके से फरार
- तपकरा (05.02.2023)
- ट्रक CG 14 MQ 2974 में 30 गायें क्रूरतम हालत में, झारखंड भेजने की साजिश
- अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी जंगल भागा था
तीनों मामलों में FIR, स्थायी वारंट और अब गिरफ़्तारी…
“जिनकी पीठ पर बोझ, उन्हीं की पीठ में छुरा – ये था ईरशाद खान का धंधा” :इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस तस्कर की गिरफ्तारी, सिर्फ कानून का पालन नहीं — बल्कि न्याय की गर्जना है।
इस ऑपरेशन में पुलिस टीम की आक्रामक रणनीति और सटीक एक्शन ने साबित किया — जशपुर अब अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह नहीं है।
टीम में : निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, उ.नि. अशोक यादव, प्र.आर. कृपा सिंधु तिग्गा, आर. हेमंत कुजूर व अन्य स्टाफ शामिल
SSP शशि मोहन सिंह का कड़ा संदेश :
“गौ-तस्करी करने वालों के लिए जशपुर की धरती अब जहन्नुम होगी। ईरशाद खान की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि ऑपरेशन शंखनाद अब सिर्फ शुरुआत है — अंत तब होगा जब आखिरी गौ-तस्कर जेल में होगा!”
सिर्फ गिरफ्तार नहीं – अब जड़ से उखाड़ने की तैयारी
- तस्करी नेटवर्क के हर सदस्य की तलाश शुरू
- संपत्ति की जांच, वाहनों की जब्ती, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी
- झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा पर संयुक्त ऑपरेशन की संभावना
जनता से अपील:” चुप मत रहिए – तस्करों के खिलाफ पुलिस को दीजिए सूचना। आपकी जागरूकता ही एक और गौवंश की जान बचा सकती है!” नजदीकी थाना या 112 डायल करें।
“ईरशाद जैसे दरिंदों का अंत… अब तय है!”