जशपुर

जशपुर में भू-माफियाओं का खुला खेल बंद : 45 लाख की ठगी का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार…

जशपुर। जिले में भू-माफियाओं की साज़िश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक विधवा महिला से 36 लाख की ठगी और फिर ‘भारत माला’ प्रोजेक्ट के नाम पर 21 लाख का मुआवजा हड़पने वाले चार ठगों को कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

ठगी का ताना-बाना ऐसे बुना गया…

पीड़िता श्रीमती गोरेती मिंज, जिनके पति शिक्षक थे और 2021 में उनका निधन हो चुका है, को विभाग से मिले 56 लाख रुपये में से उन्होंने कुनकुरी में जमीन खरीदने का विचार बनाया। इसी दौरान उनका संपर्क स्थानीय कथित बिचौलिए नीरज प्रजापति से हुआ। नीरज और उसके साथियों ने मिलकर प्रार्थिया को NH-43 के किनारे की आकर्षक जमीन (खसरा नंबर 345/1) दिखाकर 30 लाख रुपये में सौदा तय किया।

न केवल एग्रीमेंट हुआ, बल्कि बहन की शादी के बहाने 2.5 लाख और ठग लिए गए। फिर रजिस्ट्री की बारी आई और महिला को बताया गया कि अब 12 डिसमिल जमीन लेनी होगी और 6 लाख और देने होंगे। उसने वो भी दे दिए। लेकिन असल खेल तब सामने आया जब पता चला कि रजिस्ट्री किसी और जमीन (345/14) की कर दी गई है — जो कि भारत माला प्रोजेक्ट में जा चुकी है और नामांतरण के अयोग्य है।

21 लाख का मुआवजा भी डकार गए : जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई, उसका अधिग्रहण भारत माला प्रोजेक्ट के तहत हुआ था और उसके एवज़ में मिला 21 लाख रुपये का मुआवजा भी आरोपियों ने हड़प लिया। जब महिला ने ठगी की रकम वापस मांगी, तो केवल 12.60 लाख ही लौटाए गए और बाकी रकम को लेकर टालमटोल शुरू हो गया।

जशपुर पुलिस का सटीक और साहसिक ऑपरेशन : पीड़िता की शिकायत पर थाना कुनकुरी में IPC की धारा 420, 467, 468, 471 व 120(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. नीरज प्रजापति (39 वर्ष) – डुगडुगिया, कुनकुरी
  2. दिलीप राम (29 वर्ष) – खूंटी टोली, दुलदुला
  3. गोवर्धन यादव (32 वर्ष) – सीरिमकेला, दुलदुला
  4. घनश्याम यादव (53 वर्ष) – सीरिमकेला, दुलदुला

पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों के अपराध स्वीकारने और पर्याप्त सबूतों के आधार पर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया –

“जशपुर की जनता के खिलाफ ऐसे भू-माफियाओं की साजिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई इस तरह की ठगी या धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। हम हर पीड़ित के साथ हैं।”

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :

  • निरीक्षक राकेश यादव (थाना प्रभारी, कुनकुरी)
  • सहायक उप निरीक्षक ईश्वर वारले
  • प्रधान आरक्षक छविलाल पैंकरा
  • आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे, भूपेंद्र यादव, नंदलाल यादव

संदेश स्पष्ट है – जशपुर में भू-माफिया हो जाएं सावधान, जनता को लूटने वालों को मिलेगी जेल की सजा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!