बालोद

पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला पति चाकू सहित 24 घंटे में गिरफ्तार, बालोद पुलिस का त्वरित एक्शन

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के साल्हेटोला गांव में घरेलू विवाद के दौरान पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्यवाही की हर ओर सराहना हो रही है।

घटना 16 जुलाई 2025 की है, जब साल्हेटोला निवासी श्रीमति त्रिवेणी साहू के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना जिला अस्पताल बालोद के माध्यम से पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल को मिली। घायल महिला की हालत बहुत ही गंभीर थी, क्योंकि आरोपी पति लीलाधर साहू ने घरेलू झगड़े के दौरान गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से जोरदार हमला कर दिया था। चाकू का गहरा वार नाभि के नीचे पड़ा, जिससे आंत बाहर आ गई और महिला तड़प उठी। पुलिस को सूचना मिलते ही बालोद थाना प्रभारी कमला यादव के नेतृत्व में टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी पूछताछ की और पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच शुरू की।

पुलिस के लिए चुनौती थी कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लीलाधर साहू मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था और लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह बदल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर और एसडीओपी देवांश राठौर के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सायबर सेल की मदद भी ली गई। पुलिस की टीम ने आरोपी की संभावित ठिकानों पर घेराबंदी कर अलग-अलग दिशाओं में दबिश दी। कड़ी तलाश के बाद आखिरकार 18 जुलाई की सुबह आरोपी लीलाधर साहू को उसके ही गांव हीरापुर से पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध कुबूल कर लिया और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना बालोद में धारा 109(1) बीएनएस के तहत गंभीर अपराध का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बालोद उपनिरीक्षक कमला यादव  प्रधान आरक्षक दूर्योधन यादव, सायबर सेल बालोद सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक विपिन, आरक्षक भोप, आरक्षक पुरन, आरक्षक गुलझारी, आरक्षक मिथलेश यादव का योगदान रहा। बालोद पुलिस की तत्परता और टीम वर्क के चलते आरोपी 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंच गया, जिससे पीड़िता के परिजनों को राहत महसूस हुई है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!