रेल हादसे में चरवाहे की दर्दनाक मौत, पथराटोला गांव में पसरा मातम

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पथराटोला में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसे में बकरी चरवाने निकले ग्रामीण की मौत हो गई। क्षेत्र में सुबह-सुबह घटी इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पथराटोला निवासी अनूप कुमार (उम्र 53 वर्ष), पिता स्व. हरेंद्र शुक्रवार 18 जुलाई की सुबह रोज़ की तरह अपने घर से बकरियां चरवाने के लिए निकले थे। गांव से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पार करते समय वह अचानक आती ट्रेन की चपेट में आ गए। अनूप कुमार जैसे ही रेल पटरी पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। वे कुछ प्रतिक्रिया कर पाते, इससे पहले ही क्षणभर में हादसा हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण वहां जुट गए और मामले की सूचना राजहरा थाने को दी गई। राजहरा पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर मृतक की शिनाख्त की तथा आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। इस हादसे से परिवार वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अनूप कुमार पथराटोला गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे और मुख्य रूप से बकरी चरवाकर अपने और परिवार की आजीविका चलाते थे।
इस हृदयविदारक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल व्याप्त है। प्रशासन ने शव का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।