अपराध नियंत्रण पर रायगढ़ पुलिस सख्त: लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई, CCTV जागरूकता और जनचौपालों को मिली प्राथमिकता…

रायगढ़, 08 जुलाई 2025। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल की अध्यक्षता में आज पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण, सीसीटीवी जागरूकता अभियान और जनचौपाल कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
CCTV जागरूकता अभियान को गति देने के निर्देश : पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में सीसीटीवी जागरूकता अभियान को गति प्रदान करें। इसके अंतर्गत समाजसेवियों, प्रतिष्ठान संचालकों एवं गणमान्य नागरिकों को प्रेरित किया जाए कि वे अपने परिसरों के बाहर CCTV कैमरे स्थापित करें, जिनमें कम-से-कम एक-दो कैमरे सार्वजनिक मार्गों की दिशा में केंद्रित हों। उन्होंने एडिशनल एसपी और सीएसपी को निर्देशित किया कि वे शहर के सक्रिय स्वयंसेवी संगठनों (NGO) के साथ बैठक लेकर उन्हें भी इस अभियान में भागीदारी हेतु प्रेरित करें।
लंबित गंभीर अपराधों पर सख्त रुख : बैठक में 60 और 90 दिवस से अधिक समय से लंबित गंभीर अपराधों की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने एक-एक थाना प्रभारी से लंबित मामलों की स्थिति की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश जारी किए। साथ ही 6 माह से अधिक समय से लंबित मर्ग प्रकरणों, 3 माह से अधिक पुराने दुर्घटना मामलों एवं अन्य शिकायतों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन मामलों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित जांच अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
जनचौपाल कार्यक्रमों को जनसंवाद का सशक्त माध्यम बनाने पर बल : जनजागरण की दिशा में पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में नियमित जनचौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए। विशेषकर ग्रामीण अंचलों में चौपालों के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनने, उन्हें कानून, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और नशा उन्मूलन से जुड़ी जानकारी देने का सुझाव दिया गया। एसपी ने कहा, “जनचौपालों से पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ेगा और सूचना तंत्र मजबूत होगा।”
गुम इंसानों की तलाश व मुस्कान अभियान की प्रगति सराहनीय : हाल ही में 150 से अधिक गुमशुदा व्यक्तियों की सफल खोज और अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए एसपी ने पुलिस टीम की सराहना की। साथ ही आगामी माह में ‘मुस्कान अभियान’ के अंतर्गत लापता नाबालिग बच्चों की शीघ्र खोज हेतु गंभीर प्रयास करने के निर्देश भी जारी किए।
आकस्मिक निरीक्षण एवं उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहन : पुलिस अधीक्षक ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को नियमित रूप से थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने तथा अधीनस्थ कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यों की पहचान कर उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
त्योहारों और सामाजिक आयोजनों के दृष्टिगत सामुदायिक समन्वय आवश्यक : बैठक के अंत में एसपी ने कहा कि आगामी त्योहारों और सामाजिक आयोजनों के दौरान सभी थाना प्रभारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिक समितियों एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस और आमजन के मध्य विश्वास की भावना और अधिक सशक्त हो सके।
बैठक में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, सीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी श्री प्रभात पटेल, श्री सिद्धांत तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह, डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी सहित समस्त थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
रायगढ़ पुलिस प्रशासन अब केवल अपराधों की गणना तक सीमित नहीं, बल्कि जनसहभागिता, तकनीकी निगरानी और सजग मॉनिटरिंग के साथ अपराध नियंत्रण को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू कर रहा है।