घरघोड़ा : टेंडा गांव में खून से सनी लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका तेज, ग्रामीण कपेश्वर राठिया की संदिग्ध हालात में मौत…

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंडा गांव में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ग्रामीण की लाश खून से लथपथ अवस्था में उसके ही घर के सामने पाई गई। मृतक की पहचान 57 वर्षीय कपेश्वर राठिया के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला निर्मम हत्या का प्रतीत हो रहा है।
सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से खून के निशान, परछी पर शव की स्थिति और आस-पास के हालात को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे ग्रामीणों ने कपेश्वर राठिया का शव उनके घर के बाहर परछी पर पड़ा देखा। मृतक के चेहरे पर गहरे जख्म के निशान और खून जमा हुआ था, जिससे यह संदेह गहराता है कि उनकी मौत किसी घातक हमले का नतीजा हो सकती है।
हत्या की आशंका, परिजनों से पूछताछ जारी : घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों, पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने कहा, “पुलिस प्रत्येक पहलु की गंभीरता से जांच कर रही है। संदिग्धों की पहचान के लिए सुराग जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी संभव है।”
गांव में पसरा मातम, लोग सहमे : घटना के बाद से टेंडा गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीण भय और आक्रोश के बीच यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर कपेश्वर राठिया की इस निर्मम मौत के पीछे कौन है और उसकी मंशा क्या थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
सवालों के घेरे में हत्या की वजह – आपसी रंजिश, संपत्ति विवाद या कुछ और? – स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है, वहीं कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद या संपत्ति के कारण उत्पन्न तनाव से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, इन सभी अटकलों पर अंतिम मुहर पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही लग सकेगी।