बड़ी खबर

सोशल मीडिया पर सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री ने 3 पत्रकारों पर किया केस…

झारखंड के कोडरमा में 20 मई को मतदान हुआ… जो खबर नहीं है। खबर यह है कि मतदान के पहले पत्रकारों या दूसरे दलों से जुड़े लोगों ने कोडरमा में मोदी काल मे हुए विकास को लेकर सवाल पूछे तो केंद्रीय मंत्री को यह नागवार गुजरा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्वयं कोडरमा थाना में आवेदन दिया कि आजाद सिपाही के ब्यूरो हेड संजीव समीर, पत्रकार और यू-ट्यूबर रवि पासवान, चरणजीत सिंह और प्रकाश कुमार उनकी छवि खराब कर रहे हैं।

पत्रकारों की शिकायत संबंधी पत्रावली

अब मंत्री के आवेदन पर कार्यवाही तो होनी ही थी, थाना प्रभारी ने उनके आवेदन को एसडीओ के यहां फारवर्ड कर दिया। जिसके बाद एसडीओ के यहां से 107 का वाद शुरू करते हुए 22 मई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है।

इधर, इस मामले में आजाद सिपाही के ब्यूरो हेड संजीव समीर का कहना है कि उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया के जरिये केंद्रीय मंत्री और कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं की है। अब उन्हें लेकर थानो को स्वंय मंत्री ने क्यों लिखकर दिया, यह उनकी समझ से परे है।

संजीव समीर ने इस मामले में पीएम के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को एक्स के माध्यम से जानकारी दी है। साथ ही वरीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!