बालोद पुलिस के धरम भुआर्य ने राष्ट्रीय पुलिस मीट में रचा इतिहास, ऑल इंडिया सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया राज्य का मान

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
रायपुर/बालोद। झारखंड की राजधानी रांची में 10 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (68वीं एआईपीडीएम 24-25) का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों की पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस विभाग की अनुसंधान और विवेचना क्षमताओं को बढ़ावा देना और आपसी सहयोग को सशक्त करना था। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं के तहत पुलिसकर्मियों की जांच, अनुसंधान, और वैज्ञानिक विधियों से अपराध सुलझाने की दक्षता का परीक्षण किया गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस टीम की ओर से जिला बालोद में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य ने बतौर प्रतिभागी ‘साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन’ स्पर्धा में भाग लिया। धरम भुआर्य ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस का गौरव बढ़ाया, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के ‘बेहतर ऑब्जर्वेशन टेस्ट’ में धरम भुआर्य ने ऑल इंडिया स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उनकी यह उपलब्धि पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक है और इससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पित होने की प्रेरणा मिलेगी।
धरम भुआर्य की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम (भापुसे) ने उन्हें 5000 रुपये नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस महानिदेशक महोदय ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी विभाग की छवि को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। धरम भुआर्य की इस सफलता से न केवल बालोद जिला, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार में हर्ष और गर्व की लहर है।
आपको बता दें कि अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में एसएआई से जुड़े इवेंट्स में फोरेंसिक, फिंगरप्रिंट, मेडिको-लीगल, पुलिस फोटोग्राफी, कंप्यूटर अवेयरनेस जैसी वैज्ञानिक जांच से जुड़ी प्रतियोगिताएं होती हैं। एसएआई का मकसद पुलिस जांच में वैज्ञानिक तरीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।
इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ पुलिस अनुसंधान और वैज्ञानिक विधियों में देशभर में अग्रणी है। धरम भुआर्य जैसे अधिकारी राज्य के युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं।
इस शानदार उपलब्धि पर बालोद पुलिस परिवार की ओर से धरम भूआर्य को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। ‘साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन’ स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न सिर्फ बालोद, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम रोशन किया है।
– योगेश कुमार पटेल
पुलिस अधीक्षक, बालोद