डौंडी बीईओ कार्यालय में कार्य ठप्प, एबीईओ अभिलाषा अग्रवाल की लंबी गैरहाजिरी बनी सवालिया निशान

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/डौंडी। जिले के डौंडी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में प्रशासनिक अनदेखी और अनुशासनहीनता का गंभीर मामला सामने आया है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) अभिलाषा अग्रवाल दिसंबर 2023 से लगातार अवकाश पर हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में न तो किसी अन्य अधिकारी को प्रभार सौंपा गया और न ही विभागीय कार्यों की नियमित निगरानी हो रही है। इससे ब्लॉक स्तर की शाला मानिटरिंग, नोडल गतिविधियां व अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाएं पूरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अधिकारियों को 180 दिन का प्रसूति अवकाश तथा 730 दिन तक संतान पालन अवकाश लेने की सुविधा होती है। परंतु नियमानुसार 90 दिन तक की छुट्टी बीईओ स्तर से और 180 दिन तक की छुट्टी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ही स्वीकृत हो सकती है। उससे अधिक अवकाश के लिए राज्य शासन से पूर्व अनुमति अनिवार्य होती है, जो अभिलाषा अग्रवाल द्वारा नहीं ली गई।
हैरानी की बात यह है कि इस स्पष्ट नियम उल्लंघन के बावजूद उन्हें नियमित वेतन का भुगतान किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अवकाश अवधि में वह केवल एक बार कार्यालय में उपस्थित होकर हस्ताक्षर कर चली गईं, उसके बाद न कार्यालय लौटीं और न ही विभागीय अधिकारियों ने कोई स्पष्ट कार्रवाई की।
ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में बीईओ की स्थायी नियुक्ति न होना भी समस्या को और जटिल बना रहा है। पिछले छह वर्षों से डौंडी ब्लॉक में स्थायी बीईओ की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इस शून्यता का सीधा असर विभागीय कार्यों और स्कूलों के संचालन पर पड़ रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर विभागीय कार्यशैली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं जब अभिलाषा अग्रवाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन कॉल का उत्तर नहीं दिया।
अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस लापरवाही और नियमों की अनदेखी पर क्या ठोस कदम उठाता है, या फिर यह मामला भी कागजों में दबकर रह जाएगा।
“मुझे अभी डौंडी बीईओ का प्रभार मिला है। इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है मामले को देखकर ही कुछ बता पाऊंगा।”
रोहित सिन्हा
प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ), डौंडी