ऑपरेशन “तलाश” के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता 12 दिनों में 20 गुमशुदा व्यक्ति किए गए दस्तयाब…

जशपुर। पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन तलाश” के अंतर्गत उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। 1 जून 2025 से 12 जून 2025 तक के भीतर कुल 20 गुमशुदा व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से खोज कर उनके परिजनों से मिलवाया गया, जिनमें 13 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा राज्यभर में 1 जून से 30 जून 2025 तक गुम व्यक्तियों की तलाश हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन तलाश” चलाया जा रहा है। इसी के तहत जशपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन और डीएसपी श्रीमती मंजुलता बाज (नोडल अधिकारी – ऑपरेशन तलाश) के संयोजन में अभियान को गति दी गई है।
पुलिस द्वारा संचालित इस विशेष अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर, तकनीकी विश्लेषण, सूचना तंत्र की सक्रियता, और परिजनों के सहयोग से इन व्यक्तियों को तलाशा गया।
जिन क्षेत्रों से गुमशुदा व्यक्तियों को खोजा गया, उनमें शामिल हैं:
- थाना पत्थलगांव: 2 महिला, 2 पुरुष
- थाना बगीचा: 6 महिला, 2 पुरुष
- थाना कांसाबेल: 1 महिला, 1 पुरुष
- थाना कुनकुरी: 1 महिला
- थाना नारायणपुर, दुलदुला, उपरकछार: प्रत्येक से 1-1 महिला
- थाना बागबहार और सिटी कोतवाली: प्रत्येक से 1-1 पुरुष
सभी व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
जांच में यह बात भी सामने आई है कि कुछ व्यक्ति पारिवारिक कारणों, व्यक्तिगत नाराज़गी या अन्य निजी कारणों से बिना बताए घर से चले गए थे। कुछ अन्य मजदूरी या विवाह के उद्देश्य से घर छोड़ चुके थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि,
“ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत जशपुर पुलिस ने अब तक 20 गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। अभियान आगे भी जारी रहेगा और हमारा प्रयास है कि प्रत्येक गुम व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया जाए।”
जशपुर पुलिस की इस पहल को जनहित में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है, जिससे न केवल कई परिवारों को राहत मिली है, बल्कि समाज में सुरक्षा और संवेदनशीलता का संदेश भी गया है।