छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी समाप्त करने का रास्ता साफ, जल्द जारी हो सकता है आदेश…

रायपुर, 8 जून 2025। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में सप्ताह में छह कार्यदिवस की प्रणाली लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, हर शनिवार की सरकारी छुट्टी को समाप्त करने संबंधी आदेश जल्द ही जारी किया जा सकता है। यदि यह निर्णय लागू होता है, तो राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, विभागों और संस्थानों में अब सोमवार से शनिवार तक कार्य अनिवार्य हो जाएगा।
ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने पाँच दिवसीय कार्यसंस्कृति लागू की थी, जिसके तहत प्रत्येक शनिवार शासकीय अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब वर्तमान विष्णु देव सरकार इस निर्णय को पलटते हुए सप्ताह में छह दिन काम की व्यवस्था फिर से लागू करने जा रही है।
राज्य शासन के सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय लोकहित, प्रशासनिक दक्षता और लंबित कार्यों के त्वरित निष्पादन को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है। सरकार का तर्क है कि इससे नागरिकों को सप्ताह में अधिक दिनों तक सेवाएं उपलब्ध होंगी और विभागों में कार्यप्रणाली में गति आएगी।
हालांकि इस संभावित निर्णय को लेकर कर्मचारी संगठनों में हलचल शुरू हो गई है। कर्मचारियों का मानना है कि पाँच दिवसीय कार्यसंस्कृति से उन्हें मानसिक सुकून, पारिवारिक संतुलन और कार्य क्षमता में सुधार का अनुभव हो रहा था।
सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन उच्चस्तरीय सूत्रों का कहना है कि यह अधिसूचना किसी भी समय जारी की जा सकती है, और इसके साथ ही राज्य में एक बार फिर छह दिवसीय कार्यसंस्कृति की वापसी होगी।