बालोद में महिला की रहस्यमयी मौत : किचन की फर्श पर मिला शव, गले में खिड़की से बंधा फंदा — हत्या या आत्महत्या?

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। शहर के कुर्मिपारा इलाके में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय यास्मीन खान के रूप में हुई है, जिसका शव उसके घर की रसोई में फर्श पर पड़ा मिला, जबकि गले में खिड़की से बंधा फंदा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए बालोद पुलिस ने दुर्ग से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया है, जो हर एंगल से जांच में जुटी है।
शराब की टूटी बोतल और खून के धब्बों से बढ़ा संदेह
पुलिस जांच में घटनास्थल से शराब की टूटी बोतल, खून से सना चेहरा और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। दरवाजे की चौखट और आसपास की दीवारों पर भी खून के छींटे पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने सभी सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित किया है।
किचन में कोई संघर्ष के संकेत नहीं
पुलिस के अनुसार, जिस स्थान पर शव मिला वहां किचन का बर्तन, मटका और अन्य घरेलू सामान व्यवस्थित हालत में थे। इससे अंदेशा है कि घटना में संघर्ष नहीं हुआ, या फिर यह स्थान केवल शव रखने के लिए प्रयोग हुआ हो। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
पति का बयान और पुलिस की जांच
मृतका के पति अनवर खान ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह जागा, तब पत्नी को इस हालत में पाया। पुलिस इस बयान की पुष्टि व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि अभी तक हत्या या आत्महत्या में से किसी एंगल को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
समाज में शोक की लहर
देर शाम यास्मीन का अंतिम संस्कार आमापारा कब्रिस्तान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। फिलहाल बालोद पुलिस हर संभावित दिशा में जांच कर रही है और मामले के शीघ्र खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।