रायगढ़

छाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 77 क्विंटल अवैध स्क्रैप जब्त, दो वाहन ज़ब्त, आरोपी चालक गिरफ्तार…

रायगढ़, 31 मई – रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए छाल पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से 3.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 77 क्विंटल अवैध स्क्रैप जब्त किया है। इस बड़ी कार्रवाई में दो आरोपी चालकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने किया। मुखबिर से मिली पक्की सूचना के आधार पर छाल पुलिस ने हाटी मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर टाटा 407 (CG 10 AL 4843) और स्वराज माजदा (CG 12 AZ 3191) वाहनों को रोका। जांच में दोनों वाहनों में भारी मात्रा में लोहा, टीन और अन्य स्क्रैप सामग्री लोड पाई गई।

वाहन चालकों —

  • लव कुमार कंवर (27), निवासी दादरखुर्द, थाना मानिकपुर, कोरबा
  • अशलम खान (36), निवासी बुधवार बाजार, थाना सीएसईबी चौकी, कोरबा —
    के पास कबाड़ परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे और वे पुलिस को संतोषजनक जवाब देने में असफल रहे।

इसके बाद दोनों वाहनों का वजन कराया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि —

  • टाटा 407 में 26 क्विंटल स्क्रैप (कीमत ₹82,500)
  • स्वराज माजदा में 51 क्विंटल स्क्रैप (कीमत ₹2,82,000) लदा हुआ था।

पुलिस ने दोनों वाहनों और कबाड़ को ज़ब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2025 व 02/2025 के तहत धारा 35(क)(ड) BNSS व 303(2) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक मदन पाटले, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, शंकर सिंह क्षत्री तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

छाल थाना की इस सख्त कार्रवाई ने अवैध कबाड़ माफियाओं को सीधा संदेश दिया है — अब बचना मुश्किल है। पुलिस की पैनी नजर और फुर्ती ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!