रायपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रिंग रोड पर ट्रक ने रौंदी युवती, मौके पर मौत… CCTV में कैद हुई भयावह तस्वीरें…!!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसे से दहल गई। तेलीबांधा रिंग रोड पर चलती ट्रैफिक के बीच तेज़ रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंद डाला। 27 वर्षीय तान्या रेड्डी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना खौफनाक था कि वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में लंबा जाम लग गया।
CCTV में कैद हुई घटना, देखा नहीं जाएगा ये मंजर : इस हृदयविदारक घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें ट्रक की टक्कर और युवती की चीखते-चीखते मौत स्पष्ट नजर आती है। वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल जाए, तेज रफ्तार ट्रक, बगल से गुजरती स्कूटी और एक पल में सबकुछ खत्म!
शहर थम गया, लोग दहशत में : घटना के बाद रिंग रोड पर मानो पूरा शहर ठहर गया। राहगीरों की आंखों के सामने इंसानियत का सबसे क्रूर चेहरा था एक मासूम जान सड़क पर कुचल दी गई। लोग ट्रक ड्राइवर की लापरवाही को कोसते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक काफी तेज़ रफ्तार में था और उसने न तो हार्न दिया, न ही ब्रेक मारा।
पुलिस मौके पर पहुंची, जाम हटाने में मशगूल : तेलीबांधा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और यातायात को सामान्य करने की कोशिश शुरू की। वहीं ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था पर उठे सवाल : यह हादसा रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़ा तमाचा है। हर दिन बढ़ती गाड़ियां, लापरवाह चालक और नाकाफी ट्रैफिक नियंत्रण, ये सब मिलकर ऐसे हादसों को न्योता दे रहे हैं। सवाल ये है कि कब तक बेकसूर तान्या जैसी ज़िंदगियां ऐसे बेरहम पहियों के नीचे कुचली जाती रहेंगी?
मांग उठी ; ड्राइवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो : घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने कड़ा रोष जताते हुए मांग की है कि ट्रक चालक को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही रिंग रोड पर ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने और ट्रकों के प्रवेश को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की मांग भी जोर पकड़ रही है।
ये खबर न सिर्फ एक हादसा है, बल्कि पूरी व्यवस्था को झकझोर देने वाली चेतावनी है कि अगर अब भी नहीं चेते, तो अगला नंबर किसी का भी हो सकता है!