ओरमा में सरपंच के हाथों से आठ परिवार को मिला नया राशन कार्ड, हितग्राहियों में खुशी

बालोद। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ओरमा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत ओरमा में आठ परिवार का राशन कार्ड वितरण किया गया उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत ओरमा के सरपंच मंजूलता परस साहू, उप सरपंच रामचंद्र यादव, पंचायत सचिव संतोष साहू एवं पंच डोमार कुंभकार, सगुना बाई साहू, फ़गनी निषाद, देवनटीन सोनकर, सुदामा साहू आदि लोग उपस्थित रहे। वही चार प्राथमिकता कार्ड जिसमें प्रत्येक कार्ड धारी को 35 किलो राशन मिलेंगे। एक अंत्योदय परिवार जिसको 35 किलो एवं एक एपीएल कार्ड जिसको प्रत्येक महीना 10 रुपया किलो के हिसाब से 35 किलो मिलेंगे। जिसमें उपस्थित हितग्राही निर्मला साहू, रोहनी निषाद, रुक्मणी सेन, देवंतीन सोनकर, टुकेश्वरी साहू हितग्राहियों ने नया राशन कार्ड पाकर खुशी महसूस की और जी ग्राम पंचायत सरपंच, पंच और सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया।