बालोद

आतंकवाद के खिलाफ उमड़ा जनाक्रोश, छत्तीसगढ़ उमराह एण्ड वेलफेयर फाउंडेशन ने किया पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में आक्रोश की लहर है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ उमराह एण्ड वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2025 को दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 08, बीएसपी अस्पताल के सामने स्थित गार्डन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर आतंकवाद की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु मौन प्रार्थना और दुआ से हुई।

उमराह एण्ड वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष मीर रफीक अली ने अपने संबोधन में कहा, “आतंकियों ने जो नृशंसता दिखाई है, वह मानवता के खिलाफ है। हर भारतीय मुसलमान इस कुकृत्य की निंदा करता है और सशक्त कार्रवाई की मांग करता है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है।”

इस प्रदर्शन में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दल्ली राजहरा के वार्ड 22 के भाजपा पार्षद सुरेश जायसवाल ने कहा, “भारत की जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा।”

इस कार्यक्रम में मीर रफीक अली, नबी  खान, इमरान (इम्मू), शकील खान, एस अंसारी, सुरेश जायसवाल (भाजपा पार्षद वार्ड 22), भूपेंद्र सिंह छतवाल (भूतपूर्व भाजपा पार्षद वार्ड 24), नसीम रज़ा, तैयब अंसारी, अब्दुल वसीक, एमडी फजल, छोटे खान, अयान अहमद, अब्दुल फैजान, हनीफ कुरेशी, एमडी लईक, एमडी रज़ा, एमडी मुस्तफा,अब्दुल शोएब,एमडी वली, एमडी रिजवान, सद्दाम अली, अब्दुल सोहैब, एमडी राजा, शाहनवाज ख़ान, सैयद निसार अली, मोहम्मद इकबाल, रज्जाक खान, फजल खान, मीर जुनैद अली सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

यह आयोजन न केवल देश की एकता और अखंडता का प्रतीक था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एक सुर में खड़ा है – चाहे धर्म कोई भी हो।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!