बालोद

सुन्दर शहर की ओर एक और कदम : बेजान वन क्षेत्रों को पर्यटन स्थल में तब्दील करने का सुझाव

नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने डीएफओ से की सौजन्य भेंट

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। शहर की खूबसूरती बढ़ाने और आमजन को बेहतर वातावरण देने के उद्देश्य से बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी एवं उपाध्यक्ष कमलेश सोनी ने बालोद जिला वन मंडल के अधिकारी (डीएफओ) बलभद्र सरोटे से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने शहर के उन वन क्षेत्रों की ओर ध्यान आकर्षित किया जो वर्तमान में बेजान और उपेक्षित हालत में पड़े हुए हैं।

इस भेंटवार्ता के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि नगर पालिका सीमा के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण कर उन्हें हरित वाटिका, सार्वजनिक उद्यान अथवा पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सकता है। इन स्थलों पर नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था, बच्चों के लिए खेल परिसर, योग और वॉकिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं। इससे न केवल नगरवासियों को स्वच्छ व हरित वातावरण मिलेगा, बल्कि जिले में पर्यटन की संभावनाएं भी साकार होंगी।

उन्होंने कहा कि यदि इन बेजान क्षेत्रों को सुव्यवस्थित किया जाता है, तो स्थानीय निवासी अपने परिवार के साथ समय बिताने इन स्थानों पर आएंगे, जिससे सामाजिक जुड़ाव भी बढ़ेगा और शहरी जीवन में आनंद और शांति का संचार होगा। साथ ही ऐसे स्थलों के निर्माण से हरियाली में वृद्धि होगी जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

बालोद वन मंडलाधिकारी बलभद्र सरोटे ने इस विचार का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक पहल बताया और आश्वासन दिया कि वन विभाग द्वारा इस दिशा में पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से इस कार्य को मूर्त रूप दिया जा सकता है। उन्होंने आवश्यक प्रक्रिया और योजनाओं को लेकर नगर पालिका से प्रस्ताव प्राप्त होने पर तत्परता से कार्यवाही करने की बात कही।

यह मुलाकात एक प्रेरक उदाहरण है कि यदि प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि एकजुट होकर शहर के लिए सोचें, तो न केवल पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखा जा सकता है, बल्कि लोगों को भी एक बेहतर जीवनशैली की ओर प्रेरित किया जा सकता है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग
Back to top button