डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान : सामाजिक समरसता की मिसाल

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले में दिनांक 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम खैरवाही में उनके विचारों और योगदान को सम्मानित करने हेतु एक विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई की गई, जिससे उनके प्रति श्रद्धा और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश प्रसारित हो।
इस कार्यक्रम में डॉ. रुपेश कुमार नायक, मनीष झा, माधवन डोंगरे, दिनेश अग्रवाल, अजय चौहान, संजीव मानकर, अंजलि ठाकुर, पवन साहू, अनिल निर्मलकर सहित कई समाजसेवी और नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिमा स्थल की सफाई की और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।
माधवन डोंगरे ने इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हमें प्रेरित करता है कि हम समाज में समानता और स्वच्छता के महत्व को समझें और उसे अपनाएं।
यह स्वच्छता अभियान न केवल डॉ. अंबेडकर को याद करने का था, बल्कि यह समाज में स्वच्छता और सामाजिक समरसता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास भी था। इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि हम सभी को मिलकर समाज को स्वच्छ और समान बनाना है, जिससे हम डॉ. अंबेडकर के सपनों के भारत की ओर अग्रसर हो सकें।