राष्ट्रीय

“धर्म की आड़ में हैवानियत ! ‘यीशु-यीशु’ वाले पादरी का गंदा खेल खत्म, रेप केस में उम्रकैद की सजा”…

चंडीगढ़ : पंजाब के चर्चित ‘यीशु-यीशु’ वाले पादरी बजिंदर सिंह का ढोंग आखिर बेनकाब हो गया! मोहाली की जिला अदालत ने उसे 2018 में किए गए बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुना दी। ये वही पादरी है, जिसने धार्मिक प्रवचन की आड़ में महिलाओं को फंसाया, उनके साथ दुष्कर्म किया और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। अदालत के इस फैसले के बाद अब वह जिंदगीभर जेल की सलाखों के पीछे रहेगा!

7 साल बाद न्याय का हथौड़ा चला, गुनहगार को मिली सजा : मोहाली कोर्ट ने 28 मार्च को बजिंदर सिंह को बलात्कार, धोखाधड़ी, धमकी और मारपीट के गंभीर आरोपों में दोषी करार दिया था। 1 अप्रैल को हुई आखिरी सुनवाई में उम्रकैद की सजा का ऐलान हुआ। पादरी को जेल भेजने से पहले उसका मेडिकल कराया गया और कड़ी सुरक्षा में पटियाला जेल भेज दिया गया।

पीड़िता का खुलासा – “विदेश भेजने का झांसा देकर किया रेप, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया!” : 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 2018 में बजिंदर सिंह ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर मोहाली स्थित अपने घर बुलाया। वहां उसने महिला का रेप किया और इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। फिर धमकाने लगा कि अगर उसने बात नहीं मानी तो वीडियो को सोशल मीडिया पर लीक कर देगा

मारपीट का वीडियो वायरल, चर्च की पूर्व महिला पादरी को सरेआम जड़ा थप्पड़ : यह ढोंगी पादरी सिर्फ यौन शोषण तक ही सीमित नहीं था, बल्कि महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी करने से भी पीछे नहीं हटता था। कुछ समय पहले इसका एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी ही चर्च की महिला पूर्व पादरी को थप्पड़ मारता और किताब फेंकता नजर आया। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा भड़क उठा और पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट और धमकी का मामला भी दर्ज कर लिया।

22 साल की युवती ने भी लगाए थे गंभीर यौन शोषण के आरोप : बजिंदर सिंह पर पहले से ही एक 22 वर्षीय युवती ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था। इस केस की गंभीरता को देखते हुए कपूरथला पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया था।

राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचा मामला, अब कोई नहीं बचा सकता इस ढोंगी को : मामला इतना बड़ा हो गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) तक इसकी गूंज पहुंच गई। पादरी की शिकार हुई महिलाओं ने आयोग के सामने पेश होकर अपने दर्द को बयान किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

धर्म की आड़ में शैतान ! क्या अब भी समाज इन पाखंडियों के जाल में फंसेगा? : बजिंदर सिंह जैसा ढोंगी पादरी धर्म और आस्था की आड़ में महिलाओं का शोषण करता रहा, लेकिन अब कानून का चाबुक उस पर चल चुका है! सवाल यह है कि कब तक लोग इन नकली धर्मगुरुओं के बहकावे में आते रहेंगे? कब तक आस्था के नाम पर अपराधियों को संरक्षण मिलता रहेगा? यह मामला सिर्फ एक अपराधी का नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है – अब वक्त आ गया है कि ऐसे ढोंगियों का असली चेहरा पहचाना जाए!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!