छत्तीसगढ़ : प्रधान पाठक पर छात्राओं से अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप, प्रशासन ने किया निलंबित…

सूरजपुर। जिले के एक सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान पाठक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, विद्यालय में कार्यरत प्रधान पाठक मोहम्मद रऊफ पर आठ नाबालिग छात्राओं ने अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
छात्राओं की शिकायत के बाद बनी जांच समिति : छात्राओं ने अपनी पीड़ा प्रशासन तक पहुंचाई, जिसके बाद कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर एसडीएम शिवानी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा और बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी मनोज जायसवाल की एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई। समिति को निर्देश दिए गए कि मामले की गहन जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
प्रशासन की तत्परता और कार्रवाई : घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश देखा गया। प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही, जांच समिति की अनुशंसा पर पुलिस को भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सख्त कार्रवाई की मांग : ग्रामीणों और अभिभावकों ने केवल निलंबन ही नहीं, बल्कि कठोर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके।
फिलहाल, यह मामला पुलिस के अधीन है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और विद्यालयों में अनुशासनहीनता या अनुचित आचरण किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।