रायपुर

छत्तीसगढ़ में बड़ा सियासी भूचाल ! पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व करीबियों के घर CBI का छापा, कोयला-शराब-सट्टा घोटाले की जांच तेज?…

रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ की सियासत में आज सुबह बड़ा धमाका हुआ जब CBI की टीमों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी और निजी आवासों पर दबिश दी। रायपुर के सरकारी आवास और भिलाई स्थित उनके निजी बंगले पर अचानक छापेमारी शुरू होते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया।

शराब और कोयला घोटाले की जांच में आई तेजी : सूत्रों के मुताबिक, CBI की यह कार्रवाई बहुचर्चित शराब और कोयला घोटालों की जांच को लेकर की जा रही है। पूर्व सीएम के करीबी सहयोगियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, पूर्व IAS अनिल टूटेजा और पूर्व IPS आरिफ शेख के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है

CBI की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में हड़कंप : भूपेश बघेल के करीबी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची है, जिससे कांग्रेस खेमे में भारी बेचैनी देखी जा रही है। पूरे रायपुर और भिलाई में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

ED के बाद CBI का एक्शन, क्या भूपेश बघेल पर बढ़ी कानूनी मुश्किलें? : इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। ED की जांच में 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की बात सामने आई थी, जिसमें करोड़ों रुपये के काले धन को सफेद करने के आरोप लगे थे। अब CBI की छापेमारी से यह साफ हो गया है कि भूपेश बघेल के लिए कानूनी शिकंजा और कसता जा रहा है

भूपेश बघेल का पलटवार – ‘हम डरने वाले नहीं!’ : CBI की छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ED के बाद अब CBI का आना यह साबित करता है कि भाजपा सरकार विपक्ष को डराने और दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

क्या कहती है कांग्रेस? : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस छापेमारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया और कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा को CBI और ED की याद आ जाती है।”

CBI की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। अब सवाल यह है कि क्या भूपेश बघेल को इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा? क्या यह जांच आगे और बड़े खुलासे करेगी? छत्तीसगढ़ की जनता अब इस हाई-वोल्टेज ड्रामे की हर एक अपडेट पर नजर बनाए हुए है। CBI की टीम अंदर जांच कर रही है, और पूरे प्रदेश में इस कार्रवाई की गूंज सुनाई दे रही है। आने वाले दिन प्रदेश की राजनीति के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!